Gadchiroli News: बाढ़ इलाकों में ड्रोन पहुंचाएगा दवाएं, आईआईटी मुंबई की मदद से राज्य का पहला प्रयोग

बाढ़ इलाकों में ड्रोन पहुंचाएगा दवाएं, आईआईटी मुंबई की मदद से राज्य का पहला प्रयोग
  • गड़चिरोली में राज्य का पहला प्रयोग
  • ड्रोन पहुंचाएगा दवाएं, आईआईटी मुंबई की मदद
  • एसडीआरएफ की तीन टीमें जिले सक्रिय

Gadchiroli News. मोहनिश चिपीये। बाढ़ग्रस्त गांवों को अब ड्रोन के दवाएं मिलेंगी। बाढ़ के दौरान गड़चिरोली जिले के 112 गांवों तक पहुंचना मुश्किल होता है। ऐसे गांवों में अब ड्रोन की मदद से दवाएं तथा आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएंगी। राज्य में ऐसा पहला प्रयोग इस आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित जिले में किया जा रहा है। आपात स्थिति में दूरदराज के अस्पतालों में दवा पहुंचाने के कार्य के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी। इसमें जिला प्रशासन को मंुबई आईआईटी का सहयोग मिलेगा।

गड़चिरोली जिला घने जंगलों और नदियों से घिरा है। गोदावरी, इंद्रावती, प्राणहिता, पामुलगौतम, कठानी, खोब्रागड़ी, सती जैसी नदियों के साथ ही दर्जनों नाले भी हैं। बारिश आते ही बाढ़ की स्थिति होती है।


हर साल बाढ़ का सामना

प्रति वर्ष जिले के 112 गांवों को बाढ़ का सामना करना पड़ता है। जिला प्रशासन ने पहले ही तीन महीने के राशन के अलावा प्राथमिक चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति कर दी है। बाढ़ में गांवों तक पहुंचना और मरीजों को अन्य अस्पताल में लाना भी कठिन होता है। इसलिए पहली बार गड़चिरोली जिले में ड्रोन की मदद ली जाएगी। यह जानकारी गड़चिरोली के जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा ने दैनिक भास्कर को दी।

गड़चिरोली जिले में हर वर्ष काफी बारिश होती है। वहीं भंडारा जिले के गोसीखुर्द बांध के साथ तेलंगाना राज्य के मेडीगड्डा बैरेज का पानी भी बारिश के दौरान अन्य नदियों में छोड़ा जाता है। इसके कारण गड़चिरोली जिले में बाढ़ आती है। इससे निपटने के लिए एसडीआरएफ की तीन टीमें गड़चिरोली आ चुकी हैं। सीआरपीएफ की तीन और एसआरपीएफ की एक टीम भी तैनात है। आपदा प्रबंधन विभाग ने 299 आपदा मित्र भी तैयार किए हैं।

Created On :   3 July 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story