फिल्म कलेक्शन: जॉली एलएलबी 3 का दूसरे दिन आया बॉक्स ऑफिस पर तूफान, अक्षय की हुई चांदी, अरशद वारसी की फिल्म ने तोड़ डाले ये रिकॉर्ड

जॉली एलएलबी 3 का दूसरे दिन आया बॉक्स ऑफिस पर तूफान, अक्षय की हुई चांदी, अरशद वारसी की फिल्म ने तोड़ डाले ये रिकॉर्ड
  • जॉली एलएलबी 3 का दूसरे दिन आया बॉक्स ऑफिस पर तूफान
  • अक्षय की हुई चांदी
  • अरशद वारसी की फिल्म ने तोड़ डाले ये रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शुक्रवार को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3', सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक फिल्म 'अजेय' और अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' शामिल हैं। इनमें सभी फिल्मों में से रिलीज के पहले दिन से फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं।

'जॉली एलएलबी 3' कलेक्शन

खबरों के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ की कमाई की है। दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं आए हैं। पर अगर दूसरे दिन फिल्म 20 करोड़ कमाती है तो फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 32 करोड़ हो गया है। फिल्म ने पहले दिन 12.75 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन ये कलेक्शन काफी ज्यादा रहा। फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन जॉली एलएल बी 2 के कलेक्शन से भी ज्यादा है, जो कि 17.31 करोड़ था। अगर फिल्म इसी तरह से कमाई करती रही तो फिल्म रिलीज के तीसरे दिन में 50 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी।

अरशद वारसी के रिकॉर्ड

बता दें कि फिल्म ने दो दिन के कलेक्शन के साथ ही अरशद वारसी की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। जॉली एलएल बी 3 अरशद के करियर की सातवीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। फिल्म ने जॉली एलएलबी (32.43 करोड़), इश्किया (28.32 करोड़) और डेढ़ इश्किया (27.24 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। अब फिल्म के धमाल (33.06 करोड़), पागलपंती (41.2 करोड़), डबल धमाल (44.1 करोड़), गोलमाल 3 (106.64 करोड़) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के इंतजार है।

Created On :   21 Sept 2025 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story