एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने दिखाई अपने आने वाले बच्चे के पिता की झलक, फोटो पोस्ट कर की जमकर तारीफ

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने दिखाई अपने आने वाले बच्चे के पिता की झलक, फोटो पोस्ट कर की जमकर तारीफ
  • इलियाना डिक्रूज ने दिखाई अपने आने वाले बच्चे के पिता की तस्वीर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज बीते कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन जब से एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है वे चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस उनके होने वाले बच्चे के पिता के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं पर अपनी पर्सनल लाइफ को बड़ा ही सीक्रेट रखना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने दो महीने पहले अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी जिसके बाद उनके फैंस हैरान थे और उनके स्पेशल वन के बारे में जानना चाहते थे। अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने आने वाले बच्चे के पिता की तस्वीर पोस्ट की है और मिस्ट्री मैन की काफी तारीफ भी है। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने फोटोज की पोस्ट

इलियाना ने अब अपने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक धुंधली सी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में हालांकि कुछ साफ नहीं है लेकिन इसमें कपल इंटीमेट पोज में दिखाई दे रहा है। हालंकि एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड का नाम रिविल नहीं किया है। इस तस्वीर के साथ इलियाना ने काफी इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- प्रेग्नेंट होना एक बहुत ही खूबसूरत आशीर्वाद है ... मुझे नहीं लगता था कि मैं कभी भी इसे एक्सपीरियंस करने के लिए इतनी लकी हो पाऊंगी, इसलिए मैं इस जर्नी पर खुद को अनबिलिवली लकी मानती हूं..'

इलियाना आगे लिखती हैं, 'मैं ये बता भी नहीं सकती कि अपने अंदर एक जिंदगी को बढ़ते हुए महसूस करना कितना प्यारा है... ज्यादातर मैं बस अपने बंप को देखकर खुश हो जाती हूं... मैं आपसे जल्द ही मिलने वाली हूं- और फिर कुछ दिन ऐसे होते हैं जो बहुत मुश्किल होते हैं... इसलिए कोशिश कर रही हूं...वे अच्छे हैं.... और चीजें होपलेस लगती हैं..'

बॉयफ्रेंड की तारीफों के बांधें पुल

इलियाना डिक्रूज ने आगे अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ करते हुए लिखा है - 'और जिन दिनों मैं खुद पर रहम करना भूल जाती हूं, ये प्यारा शख्स मेरी चट्टान बन जाता है। उसने मुझे तब संभाला जब उसने महसूस किया कि मैं टूटना शुरू हो गई हूं और आंसू पोछ देता है। और मुझे हंसाने के लिए बुरे जोक्स भी सुनाता है। या जब वह जानता है कि उस पल में मुझे वही चाहिए तो बस गले लगाता है और अब सब कुछ इतना मुश्किल नहीं लगता।'

कैटरीना के भाई को डेट करने की थी खबरें

पहले इलियाना की पर्सनल लाइफ को लेकर खबर आई थी कि वह कटरीना कैफ के भाई एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने एक बार इंस्टाग्राम पोस्ट पर नीबोन को "बेस्ड हबी" के रूप में भी मेंशन किया था जबकि ये क्लियर नहीं था कि दोनों शादीशुदा थे या नहीं खबरें तो यह भी थीं कि दोनों शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन साल 2019 में दोनो अलग हो गए थे। इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर की थी। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'कमिंग सून...मेरी नन्हीं जान तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।”

Created On :   10 Jun 2023 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story