अपकमिंग फिल्म: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर देख KRK ने दिया ऐसा रिव्यू बोले- 'टॉप क्लास वाहियात, सड़ा हुआ...'

- आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज
- ट्रेलर देख KRK ने दिया रिव्यू
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन' पर को लेकर चर्चा में है। फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से दर्शक इसके हर अपडेट को जानने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आएं हैं। सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है ऐसे में मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। लोगों को सितारे जमीन पर का ट्रेलर पसंद आ रहा है ट्रेलर देखने के बाद फिल्म क्रिटिक केआरके ने इसका रिव्यू किया है उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
केआरके ने दिया रिव्यू
केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं। जिसकी वजह से हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। अब जहां लोगों को सितारे जमीन पर का ट्रेलर पसंद आ रहा है वहीं केआरके ने इसे खराब बता दिया है इतना ही नहीं उन्होंने आमिर खान को भी कुछ कहा है। केआरके ने सितारे जमीन पर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'क्या टॉप क्लास वाहियात, घटिया, सड़ा हुआ ट्रेलर है सितारे जमीन पर का। मैंने बहुत पहले कह दिया था कि टिंगू पागल हो चुका है।'
What a top class Waahiyat, Ghatiya, Sada Huwa trailer of #SitaareZameenPar! I said long ago, Ki Tingu Pagal Ho Chuka Hai. https://t.co/c5AIg5zS0u pic.twitter.com/zYMnLYaMAB
— KRK (@kamaalrkhan) May 13, 2025
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
केआरके के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा- ये फिल्म फिर भी तुम्हारे करियर से बेहतर है। दूसरे ने लिखा- खुद फ्लॉप एक्टर है और आमिर खान जैसा मेगास्टार का अपमान कर रहा है। तुम बेरोजगार हो और दूसरों की सफलता से ईर्ष्या करते हो। बता दें कि, इससे पहले साल 2007 फिल्म तारे जमीन पर तो रिलीज किया गया था। इस फिल्म में आमिर लीड रोल में नजर आए थे वहीं इसी की तर्ज पर इसका दूसरा पार्ट सितारे जमीन पर बनाया गया है।
मजेदार में फिल्म का ट्रेलर
'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर की शुरुआत नेशनल बास्केट बॉल फाइनल्स के मैच से होती है। इसके बाद आमिर खान को अपनी टीम को ट्रेन करते हुए दिखाया जाता है। इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि आमिर अपने ही असिस्टेंट कोच को मुक्का मार देते हैं। हर तरफ हलचल मच जाती है। इसके बाद पुलिस के साथ भी आमिर का टकराव हो जाता है। इसके बाद सजा के तौर पर आमिर को आदेश दिया जाता है कि उन्हें 10 दिव्यांग लोगों की एक बास्केट बॉल टीम को ट्रेन करना होगा। यह सुनकर आमिर, जज से बोलते हैं- मैडम 3 महीनों तक पागलों को सिखाऊंगा मैं? यह सुनकर जज गुस्से में आमिर खान के किरदार पर 500 रुपये का जुर्माना और लगा देती है। लेकिन फिर जो होता है, उसके बाद जज 5 हजार रुपये का जुर्माना लगा देती है, और इस सीन को देख आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। अब जो आमिर को टीम मिली है, उसे देख वह सिर पकड़ लेते हैं। दिव्यांग खिलाड़ी अपने कोच आमिर का मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि नया कोच गधा है। इस हंसी-कॉमेडी के बीच वह पल आता है जब टिंगू बास्केट बॉल कोच यानी आमिर खान उन 10 दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए लड़ते हैं।
'सितारे जमीन पर' कास्ट
'सितारे जमीन पर' को आर. एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जिनिलिया देशमुख भी हैं। इसके अलावा फिल्म में कुछ नए चहरे भी नजर आने वाले हैं जैसे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। 'सितारे जमीन पर' को आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया गया है, और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। गानों के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
Created On :   14 May 2025 11:54 AM IST