फिल्म कलेक्शन: अहान पांडे की फिल्म सैयारा दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर बनी तूफान, 2025 की टॉप 10 फिल्मों में हुई शामिल

- फिल्म सैयारा दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर बनी तूफान
- 2025 की टॉप 10 फिल्मों में हुई शामिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' को 18 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब जब फिल्म रिलीज को गई है तो लग रहा है कि फिल्म दर्शकों के उम्मीदें पर खरी उतरी है। जिसको देखकर सभी बहुत ही ज्यादा सैटिस्फाइड लग रहे हैं, साथ ही जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। इस मूवी को प्यार, जुनून और दर्द का मिक्स बताया जा रहा है। इस फिल्म में दो नए चेहरों ने डेब्यू किया है। जिसमें एक अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे हैं और दूसरी अनीत पड्डा हैं। दोनों ने ही अपने ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं दो दिन में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है।
फिल्म सैयारा कलेक्शन
खबरों के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 21.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 24 करोड़ की कमाई की है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 45 करोड़ हो गया है। जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है, रिपोर्ट्स हैं कि वीकेंड में फिल्म आराम से 75 करोड़ तक टच कर लेगी। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिलरहे हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया है। इसी के साथ ये फिल्म 2025 की टॉप 10 फिल्मों में भी शामिल हो गई है।
इन बॉलीवुड फिल्मों को सैयारा ने छोड़ा पीछे
फिल्म ने दो दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ही इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। जिसमें निकिता रॉय (.22 करोड़), आजाद (7.61 करोड़), केसवी वीर (1.88 करोड़), आंखों की गुस्ताखियां (1.74 करोड़), Kapkapiii (1.50 करोड़) मेरे हसबैंड की बीवी (12.25 करोड़), द भूतनी (12.52 करोड़), लवयापा (7.69 करोड़), बैडएस रवि कुमार (13.78 करोड़), मां (38.51 करोड़), द डिप्लेमेट (40.73 करोड़), मालिक (23.27 करोड़), देवा (33.97 करोड़), सनम तेरी कसम री-रिलीज (35.55 करोड़), फतेह (18.87 करोड़), क्रैजी (14.03 करोड़), ये जवानी है दीवानी री-रिलीज (22.04 करोड़), इमरजेंसी (20.48 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।
Created On :   20 July 2025 11:26 AM IST