सा रे गा मा पा विनर: म्यूजिक रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा 2023' की ट्रॉफी बंगाल के अल्बर्ट काबो लेप्चा ने की अपने नाम बोले- 'सपना सच हो गया'

म्यूजिक रियलिटी शो सा रे गा मा पा 2023 की ट्रॉफी बंगाल के अल्बर्ट काबो लेप्चा ने की अपने नाम बोले- सपना सच हो गया
  • म्यूजिक रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा 2023' का कल ग्रैंड फिनाले था
  • बंगाल के अल्बर्ट काबो लेप्चा ने ट्रॉफी की अपने नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' भारत का सबसे पॉपुलर और घर-घर में पसंद किए जाने वाले शो में से एक है। इस शो नें फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन सिंगर दिए हैं। बीते तीन महीनें से 'सा रे गा मा पा 2023' चर्चा का विषय बना हुआ था। लकिन अपने प्रीमियर के तीन महीने बाद, 26 नवंबर रविवार को ये शो जी टीवी पर एक ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया है। इसी के साथ इस शो को अपना विनर भी मिल गया है। पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग के अल्बर्ट काबो लेप्चा ने 'सा रे गा मा पा 2023' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

'सा रे गा मा पा 2023' के विनर बने अल्बर्ट काबो लेप्चा

पूरे सीजन में दर्शकों ने जजों हिमेश रेशमिया, अनु मलिक और नीति मोहन को शो में सिंगर को गाइड करते देखा। इस दौरान शो के होस्ट आदित्य नारायण ने सभी का जमकर एंटरटेनमेंट भी किया। इसी के साथ अल्बर्ट काबो लेप्चा ने पूरे सीजन में लगातार अच्छा गा कर लगोंं को एंटरटेन किया। अल्बर्ट को शो के जजों और दर्शकों का बहुत प्यार मिला। ग्रैंड फिनाले के दौरान अल्बर्ट को ट्रॉफी दी गई। वहीं फाइनलिस्ट निष्ठा शर्मा फर्स्ट रनर अप और रनिता बनर्जी सेकंड रनर अप रहीं।

अल्बर्ट को चैलन ने यूं दी जीत की बधाई

वहीं जीटीवी ने भी अलबर्ट को जीत की बधाई देते हुए लिखा, “ बहुत बहुत बधाई अल्बर्ट, आपकी परफॉर्मेंस के हर नोट में जीत की गूंज सुनाई देती है ! आपके संगीत ने सभी के दिलों को छू लिया और हम सभी को इंस्पायर किया। आपका टैलेंट और डेडिकेशन मैजिक की तरह थे, जिसने एक सुंदर चित्र बनाया जिसने हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया ! हम आपके म्यूजिकल फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

जीत के बाद अल्बर्ट ने कही ये बात

सा रे गा मा 2023 के ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद अल्बर्ट ने कहा, “यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है ! ईमानदारी से कहूं तो, कंप्टीशन काफी मुश्किल था, क्योंकि सीजन के सभी कंटेस्टेंट बहुत ज्यादा टैलेंटेड थे, और मैं वास्तव में आभारी हूं कि मुझे उनके साथ मंच शेयर करने का मौका मिला। शो में मेरी जर्नी सीखने का एक शानदार अनुभव रही है, और मैं अपने सभी गुरुओं और जजों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने लगातार मेरा सपोर्ट किया और एक सिंगर के रूप में मेरी क्षमता बढ़ाने में मेरी मदद की। मुझे आइकॉनिक विवेक कर द्वारा कंपोज्ड किया गया अपना सिंगल रिकॉर्ड करने और रिलीज करने का भी मौका मिला, मुझे इसके लिए बहुत प्यार मिला। मैं निश्चित रूप से यादों का एक बंडल अपने साथ ले जा रहा हूं और अपनी नई सिंगिंग जर्नी का इंतजार कर रहा हूं। इसे एक खूबसूरत अनुभव बनाने के लिए हर किसी का बहुत धन्यवाद।”


Created On :   27 Nov 2023 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story