नेटफ्लिक्स के फैन इवेंट टुडम में इस साल आलिया-सुहाना को मिला मौका, इस दिन से बंटेंगी इवेंट की मुफ्त टिकटें
- दो साल बाद आयोजित हो रहा नेटफ्लिक्स का फैन इवेंट टुडम
- टुडम में इस साल आलिया-सुहाना को मिला मौका
- तीन दिन चलेगा इवेंट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का ग्लोबली सबसे बड़ा फैन इवेंट टुडम 2023 काफी सुर्खियों में है। बीते दो सालों से इस इवेंट को वर्चुअली ऑर्गेनाइज किया जा रहा था। लेकिन अब इस साल नेटफ्लिक्स के इस इवेंट को हजारों फैंस के साथ मिलकर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इसकी तारीख का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही इस साल बॉलीवुड के तमाम सलेब्स इस इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं वहीं कई स्टार किड्स भी इस फंक्शन में नजर आएंगे। ये फंक्शन 3 दिनों तक चलेगा जिसकी शुरुआत 16 जून 2023 से होगी। 17 जून को फैंस के सामने इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। वहीं इस इवेंट की मुफ्त टिक्कटें भी कुछ ही दिनों में बंटना शुरू हो जाएंगी।
इस जगह होगा इवेंट ऑर्गेनाइज
दो साल बाद नेटफ्लिक्स के सबसे बड़े इवेंट फैन टुडम 2023 की शुरुआत होने जा रही है। तीन दिन चलने वाले इस इवेंट की शुआत16 जून 2023 से होगी। 16 से 18 जून तक इवेंट का आयोजन ब्राजील के साओ पाउलो में होगा। 17 जून को फैंस के सामने इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इसके साथ इस इवेंट में कई मशहूर सलेब्स शिरकर करेंगे।
आलिया और सुहाना को मिला मौका
इस बार इवेंट में आलिया भट्ट और सुहाना खान को भी मौका मिला है। इसके अलावा और भी कई स्टारकिड्स इसका हिस्सा होंगे। दरअसल, 'हार्ट ऑफ स्टोन' की स्टारकास्ट गैल गैडोट, जेमी डोर्नन आदि के साथ आलिया भी हिस्सा लेंगी। इसके अलावा 'द आर्चीज' की स्टारकास्ट को भी मौका मिला है, जिनमें, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के अलावा खुशी कपूर, युवराज मेंडा, अगस्त्य नंदा आदि शामिल हैं। ये इवेंट बेहद ही खास होने वाला है।
2 जून से मुफ्त टिकट उपलब्ध
बता दें कि, टुडम नेटफ्लिक्स पर शुरू होने वाली किसी सीरीज या फिल्म से पहले आने वाली एक आवाज से इंस्पायर है। यह नेटफ्लिक्स का ग्लोबल लेवल पर सबसे बड़ा इवेंट है। इस बार के इवेंट को खास बनाने को लेकर भी नेटफ्लिक्स की काफी तैयारियां हैं। 17 जून को नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर दो घंटे तक इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इस दौरान लोग इस प्लेटफॉर्म की तमाम सीरीज, फिल्मों के ट्रेलर आदि का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि इवेंट में शामिल होने के लिए दो जून से मुफ्त टिकट उपलब्ध होंगी।
Created On :   2 Jun 2023 10:55 AM IST