Ed Sheeran Song Sapphire: अरिजीत सिंह और एड शीरन का नया गाना ‘सैफायर’ हुआ रिलीज, एड ने पंजाबी में गाया गाना, शाहरुख ने लूटी लाइम लाइट

- अरिजीत सिंह और एड शीरन का नया गाना ‘सैफायर’ हुआ रिलीज
- एड ने पंजाबी में गाया गाना, शाहरुख ने लूटी लाइम लाइट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ब्रिटिश पॉप स्टार एड शीरन और अरिजीत सिंह इस समय अपने नए गाने 'सैफायर' को लेकर चर्चा में हैं। इस गाने को हास ही में रिलीज कर दिया गया है जो कि आते से ही वायरल होना शुरू हो गया है। इस गाने में साफ झलक रहा कि एड शीरन को इंडिया से बेहद लगाव है। खास बात ये है कि गाने को एड शीरन ने बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के साथ पंजाबी में गाना गाया है। वहीं सोने पर सुहागा तो तब हुआ जब शाहरुख ने इस गाने में कैमियो किया।
अरिजीत सिंह और एड शीरन का गाना ‘सैफायर’ रिलीज
एड शीरन ने अपने इस शानदार गाने को इंडिया ट्रिप के दौरान शूट किया था। गाने में भारत की अलग-अलग लोकेशन्स नजर आ रही हैं। कभी एड शीरन सड़कों पर टहलते हुए दिखे, तो कभी समुद्र किनारे नजर आए। शीरन के गाने में भारत के स्थानीय लोगों के साथ-साथ युवा फुटबॉल खिलाड़ियों का एक ग्रुप भी नजर आया है गाना सोशल मीडिया पर कूब बवाल मचा रहा है।
गाने को इंस्टा पर शेयर करते हुए शीरन ने लिखा, "सैफायर' प्ले के लिए मेरा पहला गाना था, जिसने मुझे बताया कि एल्बम किस दिशा में जा रहा है। यही वजह है कि मैंने भारत के कुछ बेहतरीन संगीतकारों के साथ गोवा में रिकॉर्डिंग पूरी की।" शीरन ने लिखा कि, "मुझे अरिजीत को रिकॉर्ड पर लाना था। इसलिए मैंने और उन्होंने गाने का पूरा पंजाबी वर्जन बनाया है, जो अगले कुछ हफ़्तों में आ जाएगा। इसमें आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा उम्मीद करता हूं कि ये आप लोगों को भी पसंद आएगा।"
शाहरुख ने कुछ सेकेंड में लूटी महफिल
वहीं एड शीरन और अरिजीत सिंह के गाने का आकर्षण बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान का कैमियो रहा। गाने में एड शीरन के साथ उनकी भी एक छोटी सी झलक देखने को मिली। इस दौरान वो ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे।
Created On :   6 Jun 2025 6:08 PM IST