Coolie X Review: रजनीकांत की ‘कुली’ को देखने ढोल-नगाड़ों पर नाचते और फूल बरसाते थिएटर पहुंचे फैंस, सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यूज

रजनीकांत की ‘कुली’ को देखने ढोल-नगाड़ों पर नाचते और फूल बरसाते थिएटर पहुंचे फैंस, सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यूज
  • रजनीकांत की ‘कुली’ को देखने ढोल-नगाड़ों से थिएटर पहुंचे फैंस
  • सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यूज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस का इंतजार खत्म हुआ और उनके पसंदीदा स्टार की मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रजनीकांत की फैन फॉलोइंग एक अलग ही लेवल पर है। देश विदेश में लोग उन्हें पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। अब फिल्म के रिलीज होने के बाद रजनीकांत के चाहने वालों के अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं। कहीं फैंस ढोल नगाड़े बजाकर ‘कुली’ की रिलीज का जश्न मना रहे हैं, तो कहीं रजनीकांत की पूजा कर रहे हैं और उन पर फूल चढ़ा रहे हैं। वहीं फिल्म देखने के बाद फिल्म को रिव्यूज भी सोशल मीडिय पर शेयर कर रहे हैं। बता दें किं, लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी 'कुली' में सोने की तस्करी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा उपेंद्र कुमार, आमिर खान, श्रुति हासन, नागार्जुन और सत्यराज भी अहम किरदार में है।

फूल लेकर फिल्म देखने पहुंची महिलाएं

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से एक वीडियो सामने आया है। इसमें 'कुली' की रिलीज का जश्न मनाते हुए महिलाएं फूल लेकर और पुरुष ढोल की थाप पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं मदुरई में रजनीकांत के प्रशंसक 'कुली' की रिलीज का जश्न मनाते हुए ढोल-नगाड़ों पर नाचते दिखे। साथ ही फूलों की पंखुड़ियां बरसाते हुए फिल्म के पहले दिन का पहला शो देखने के लिए इकट्ठा हुए।

थिएटर के बाहर इकट्ठा हुई फैंस की भीड़

एक वीडियो चेन्नई से सामने आया है जहां फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए थिएटर के बाहर इकट्ठा हुए हैं। साथ ही रजनीकांत के पोस्टर पर रंग-गुलाल उड़ा रहे हैं। थिएटर के बाहर भारी संख्या में फैंस की भीड़ देखी जा सकती है।

यह भी पढ़े -यूट्यूबर अरमान मलिक की बढ़ी मुश्किलें, दो केस में पत्नी सहित कोर्ट में पेश होने का आदेश

सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यूज

'कुली' फिल्म को देखने के बाद दर्शक एक्स पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'उपेंद्र और नागार्जुन की एक्टिंग शानदार हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता, जिसने भी कुली देखी वो इसे अच्छा कहेगा।’ इसके अलावा एक यूजर ने कहा, ‘शानदार फिल्म है।’ वहीं एक यूजर ने कहा, ‘आमिर खान की जबरदस्त एंट्री।’ कुछ यूजर्स ने रजनीकांत की भी एक्टिंग को सराहा है।

'कुली' देखने 587 किलोमीटर ड्राइव करके आए अमेरिकी फैंस

रजनीकांत की देश ही नहीं विदेश में भी स्ट्रॉन्ग फैन बेस है। वहीं रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म कुली को देखने के लिए अमेरिकी फैंस 587 किलोमीटर ड्राइव करके आए हैं। रजनीकांत के फैन कुली फिल्म का पहला शो देखने के लिए कैलिफोर्निया के फर्मोंट तक 587 किलोमीटर ड्राइव करके आए है।

Created On :   14 Aug 2025 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story