अपकमिंग फिल्म: फिल्म 'सिंह इज किंग' के पूरे हुए 16 साल, अब फिल्म 'हिसाब' लेकर आ रहे मशहूर फिल्म मेकर विपुल अमृतलाल शाह
- फिल्म 'सिंह इज किंग' के पूरे हुए 16 साल
- अब फिल्म 'हिसाब' लेकर आ रहे फिल्म मेकर विपुल अमृतलाल शाह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म सिंह इज किंग एक बेहतरीन और हिट फिल्म है। इस फिल्म ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। 'सिंह इज किंग' के लगभग सभी गाने चार्टबस्टर हैं जिन्हें आज भी फैंस सुनते हैं। इस शानदार फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया था, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण किया है। अब इस फिल्म को 16 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में फिल्म मेकर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसी के साथ विपुल अमृतलाल शाह फिल्म हिसाब लेकर आ रहे हैं।
सिंह इज किंग के 16 साल पूरे
कॉमेडी फिल्मों के माहिर डायरेक्टर अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंह इज किंग को आज 16 साल पुरे हो गए हैं। ये फिल्म 2000 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है, जिसने दर्शकों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी। फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, ओम पुरी, किरण खेर, रणवीर शौरी, नेहा धूपिया और सोनू सूद जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे। सनशाइन पिक्चर्स के अपने सोशल मीडिया हैंडल ने “सिंह इज किंग के 16 साल” पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक मोशन वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़े -'राणा नायडू 2' को लेकर उत्साहित हैं अभिषेक बनर्जी, कहा- 'इसके पहले सीजन ने नया स्टैंडर्ड सेट किया'
'सिंह इज किंग' में विपुल शाह की थी अहम भूमिका
फिल्म को इसकी कॉमेडी और शानदार एल्बम की वजह से काफी पसंद किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में उस समय के हिसाब से 122.7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। 'सिंह इज किंग' में कई चार्टबस्टर गाने हैं, जिनमें 'सिंह इज किंग' हो, 'जी करदा', 'बस एक किंग', 'तेरी ओर', 'भूतनी के' या 'टल्ली हुआ' शामिल है। इस फिल्म का एल्बम उस साल का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम था। फिल्म की सफलता में निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की अहम भूमिका रही है।
यह भी पढ़े -'खतरों के खिलाड़ी' ने दूर किया ऊंचाई का डर, अब कभी नहीं बनेगा रुकावट निमृत कौर अहलूवालिया
हिसाब' लेकर आ रहे हैं विपुल शाह
विपुल शाह ने बीते कुछ सालों में 'नमस्ते लंदन', 'कमांडो फ्रेंचाइजी', 'वक्त', 'द केरल स्टोरी' आदि कई हिट फिल्में बनाई हैं। 'द केरल स्टोरी' की शानदार सफलता के बाद, विपुल शाह की सनशाइन पिक्चर्स, जियो सिनेमा के साथ अगली पेशकश के रूप में 'हिसाब' लेकर आ रहें है। इसमें शेफाली शाह और जयदीप अहलावत लीड रोल में नजर आएंगे।
Created On :   8 Aug 2024 4:48 PM IST