अपकमिंग फिल्म: ऋतिक रोशन से लेकर जूनियर एनटीआर तक किसने वसूली तगड़ी रकम? यहां जानें ‘वॉर 2’ की स्टार कास्ट की फीस

ऋतिक रोशन से लेकर जूनियर एनटीआर तक किसने वसूली तगड़ी रकम? यहां जानें ‘वॉर 2’ की स्टार कास्ट की फीस
  • ऋतिक रोशन से लेकर जूनियर एनटीआर तक
  • इसने वसूली तगड़ी रकम
  • यहां जानें ‘वॉर 2’ की स्टार कास्ट की फीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म वॉर 2 इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं मेकर्स ने कल एक्शन से भरपूर फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला है। वहीं कियारा अडवाणी से अपने ग्लैमर के साथ शानदार एक्शन अवतार में नजर आ रही है। वहीं अब फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। इन सबके बीच चलिए जानते हैं भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म के स्टार्स ने कितनी मोटी फीस वसूली है?

‘वार 2’ में किसे मिली कितनी फीस?

यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित, "वॉर 2" न केवल एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनिंग फिल्म है, बल्कि इसे तगड़े बजट में भी बनाया गया है। बॉलीवुड में अपना मच अवेटेड डेब्यू कर रहे जूनियर एनटीआर ने कथित तौर पर इस फिल्म में सबसे ज़्यादा फीस बटोरी है। उनके और ऋतिक के अलावा, बाकी कलाकारों और निर्देशक को भी अच्छी-खासी रकम मिली है।

जूनियर एनटीआर

खबरों के मुताबिक आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के लिए 60 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस वसूली है। वे इस फिल्म में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बताए जा रहे हैं।

ऋतिर रोशन

'वॉर 2' में ऋतिर रोशन एक बार फिर अपनी कबीर धालीवाल की भूमिका में नजर आएंगें। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन को 'वॉर 2' के लिए 48 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए गए हैं।

कियारा आडवाणी

वहीं, ट्रेलर में अपने बिकिनी लुक से सबका ध्यान खींचने वाली कियारा आडवाणी को कथित तौर पर अपने किरदार के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

अयान मुखर्जी

वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी और ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा के बाद, वॉर 2 अयान मुखर्जी की चौथी निर्देशित फ़िल्म है। छोटा फ़िल्मी करियर होने के बावजूद, अयान इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर निर्देशकों में से एक बनकर उभरे हैं उन्हें इस वाईआरएफ प्रोजेक्ट के निर्देशन के लिए 32 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी फीस मिली है।

Created On :   26 July 2025 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story