बिग बॉस 19: सिंगर-राइटर से लेकर यूट्यूबर तक इस बार बिग बॉस 19 के घर में नजर आएं कई बड़े स्टार्स, यहां देखें कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

- सिंगर-राइटर से लेकर यूट्यूबर तक
- इस बार बिग बॉस 19 के घर में नजर आएं कई बड़े स्टार्स
- यहां देखें कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। इस शो के लाखों करोड़ों फैंस है। बिग बॉस का सीजन 18 लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा था इस सीजन को एक्टर करणवीर मेहरा ने जीता था। इसके बाद से फैंस इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे थे वहीं शो के 19वें सीजन में आने वाले कंटेस्टेंस की भी काफी चर्चा हो रही थी। शो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस शो का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब बिग बॉस 19 में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं।
‘बिग बॉस 19’ में नजर आएंगे ये 17 कंटेस्टेंट
खबरों के अनुसार इस बार शो में सिर्फ एक्टर ही नहीं कुछ बड़े यूट्यूबर्स के साथ-साथ बॉलीवुड का एक फेमस सिंगर भी एंट्री लेना वाला है। रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में सिंगर अमाल मलिक, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के राइटर जीशान कादरी, ‘अनुपमा’ एक्टर गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, यूट्यूबर मृदुल तिवारी, मॉडल नेहल चुडासमा, एक्टर-मॉडल बशीर अली, कंटेंट क्रिएटर दरबार और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर, एक्ट्रेस अशनूर कौर, मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल का नाम शामिल है। हालांकि शो के मेकर्स ने अभी इस लिस्ट को कंफर्म नहीं किया है।
इस बार शो में होगें ये नए बदलाव
खबरों की मानें तो भारत के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन इस बार कई बड़े बदलावों के साथ लौट रहा है। इस बार का फॉर्मेट न सिर्फ पूरी तरह से नया होगा, बल्कि शो के लोकप्रिय डायलॉग और कंटेस्टेंट्स के रोल्स में भी अहम फेरबदल किया गया है। जहां हर सीजन में ‘बिग बॉस चाहते हैं’ सुनने को मिलता था, वहीं इस बार दर्शकों को सुनाई देगा, ‘बिग बॉस जानना चाहते हैं।’ इस बार शो को सिर्फ सलमान खान नहीं बल्कि दो होस्ट साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर को बतौर को-होस्ट शो में जोड़ा गया है।
Created On :   22 Aug 2025 6:04 PM IST