अपकमिंग फिल्म: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट हुई अनाउंस, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया क्यों खास है यह तारीख?

ऋतिक-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट हुई अनाउंस, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया क्यों खास है यह तारीख?
  • वॉर 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट हुई अनाउंस
  • मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया क्यों खास है तारीख?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई ‘वॉर’ का सीक्वल है। फैंस इस मूवी की एक-एक अपडेट के लिए एक्साइटेड हैं। जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को एक साथ देखने के इंतजार कर रहे हैं। फिल्म टीजर रिलीज हो चुका है और इसके बाद से फैंस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के इंतजारप कर रहे हैं। अब फाइनली मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। इसी के साथ ये भी बताया है कि ट्रेलर की रिलीज डेट ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के लिए क्यों खास है।

कब रिलीज होगा ट्रेलर

बता दें कि यशराज फिल्म्स (YRF) ने मंगलवार को 'वॉर 2' के ट्रेलर की रिलीज की तारीख अनाउंस कर दी है। यशराज फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, "वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होगा। वॉर 2 हिंदी, तेलुगु और तमिल में 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" ट्रेलर रिलीज की तारीख के साथ शेयर किए गए खास पोस्टर में मेकर्स ने इस बात का भी खुलासा किया है कि 'वॉर 2' के ट्रेलर रिलीज के लिए ये खास तारीख क्यों चुनी गई है।

ट्रेलर रिलीज की तारीख है खास

बता दें कि पोस्टर पर एक नोट में लिखा गया है, "2025 में, भारतीय सिनेमा के 2 आइकन अपनी शानदार सिनेमैटिक जर्नी के 25 साल पूरे करेंगे। जीवन में एक बार मिलने वाले इस पल का जश्न मनाने के लिए, वाईआरएफ 25 जुलाई को वॉर 2 के ट्रेलर लॉन्च की तारीख के रूप में मार्क करता है! यह टाइटन्स के सबसे एपिक स्ट्रगल के लिए है! अपने कैलेंडर पर मार्क करें..."

Created On :   22 July 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story