War 2 X Review: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का धमाल, फिल्म देख यूजर्स दे रहे रिएक्शन बोले- एटम बम है मूवी, 1000 करोड़

ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का धमाल, फिल्म देख यूजर्स दे रहे रिएक्शन बोले- एटम बम है मूवी, 1000 करोड़
  • ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का धमाल
  • फिल्म देख यूजर्स दे रहे रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अयान मुखर्जी ने डायरेक्शन में बनी फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही काफी बज देखने को मिला। साउथ से लेकर नोर्थ तक फैंस फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड थे। वहीं अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। फैंस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं यूजर्स फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे है। यूजर्स का कहना है कि फिल्म 1000 करोड़ तो कमाएगी ही।

सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा- वॉर 2 मस्ट वॉच है। वास्तव में कई बार देखने वाली फिल्म है। फिल्म में सबकुछ है एक्शन, ड्रामा, इमोशन, ट्विस्ट सरप्राइज। सेकंड हाफ के ट्विस्ट जबरदस्त है। ऋतिक रोशन की स्क्रीन प्रेजेंस और औरा कोई भी उनकी एक्टिंग को मैच नहीं कर सकता।

गाने की भी हो रही तारीफ

वहीं एक यूजर ने लिखा- नाटू नाटू के बाद बेस्ट डुएट सॉन्ग है। एक यूजर ने लिखा- क्लाईमैक्स सीक्वेंस, ऋतिक और जूनियर एनटीआर फाइट सीक्वेंस, दोनों सुपरस्टार की पावर को स्क्रीन पर अच्छे से प्रोजेक्ट किया है। एक ने लिखा- फिल्म एटम बम है। ब्लॉकबस्टर हिट होगी।

यूजर्स ने बांधें तीराफ के पुल

एक नंबर फिल्म है। जूनियर एनटीआर और ऋतिक की एंट्री जबरदस्त है। फिल्म बेहतरीन थी। पठान इसके आगे कुछ भी नहीं है। 1000 करोड़ तो कहीं भी नहीं गए। वॉर 2 देखकर में स्पीचलेस हूं। एक भी डल मोमेंट नहीं। फुल एक्शन पैक्ड फिल्म। ऋतिक से आंखें ही नहीं हटी। जैसे तमाम कमेंट्स लोग फिल्म देखकर कर रहे हैं।

Created On :   14 Aug 2025 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story