सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: इरफान के बेटे बाबिल ने लिया फिल्मों से ब्रेक, पोस्ट कर दी जानकारी, मां सुतापा ने भी जताई खुशी

- इरफान के बेटे बाबिल ने लिया फिल्मों से ब्रेक
- पोस्ट कर दी जानकारी
- मां सुतापा ने भी जताई खुशी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे और एक्टर बाबिल खान एक वीडियो पोस्ट करने के बाद चर्चा में आ गए थे। दरअसल बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो बॉलीवुड पर कई आरोप लगाते नजर आए। इस वीडियो पर एक्टर ने कई बड़े स्टार्स के भी नाम लिए। इस वीडियो में वे रोते हुए भी नजर आए थे। जिसके बाद उनकी टीम ने बताया की वे अभी मेंटली ठीक नहीं हैं। इसी बीच इरफान खान के बेटे और बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान ने फिल्मों से ब्रेक की अनाउंसमेंट कर दी है। बाबिल ने शनिवार शाम एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी।
बाबिल ने ब्रेक की घोषणा करते हुए यह लिखा
इससे पहले बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा, ‘बहुत हिम्मत, जुनून और आपसी सम्मान के साथ, साई राजेश सर और मैंने.. दोनों एक साथ इस जादुई सफर पर साथ आए। दुर्भाग्य से, अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण चीजें आगे नहीं बढ़ पाई, जैसा कि सभी ने योजना बनाई थी। चूंकि, मैं कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा हूं, इसलिए मैं साई राजेश सर और फिल्म की टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पता है कि हमारे बीच बहुत प्यार है और हम भविष्य में जल्द ही मिलेंगे और एक साथ कुछ जादुई करेंगे।’ इस पर एक्टर की मां ने खुशी जाहिर की है।
मां सुतापा- मेरा बच्चा ब्रेक डिजर्व करता है
बाबिल के इस ब्रेक की अनाउंसमेंट पर एक मीडिया चैनल ने उनकी मां सुतापा सिकदर से एक्सक्लूसिव बात की जिसमें सुतापा ने कहा, ‘हर मां चाहती है कि उसका बच्चा खुश रहे... मेरा भी बस यही ख्वाब है। मेरा मानना है कि हर बच्चा एक अच्छा ब्रेक डिजर्व करता है। मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा एक खूबसूरत हॉलीडे पर जाए, खुद के लिए थोड़ा वक्त निकाले। हम विदेश जा रहे हैं छुट्टियों पर...और वो पूरी तरह से ये सुकून डिजर्व करता है।’
सुतापा ने आगे कहा, ‘जहां तक उसके फैसलों की बात है... क्या मैं खुश हूं? पता नहीं, रिएक्शन क्या होना चाहिए... लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि अगर कुछ उसके लिए काम नहीं आया या चीजें उल्टी पड़ गईं, तो भी शायद वो ही बेहतर था। अब वो खुद को थोड़ा वक्त दे सकता है, ब्रेक ले सकता है... और सबसे जरूरी बात – अपने आप का ख्याल रख सकता है। एक मां के लिए इससे बड़ी राहत क्या होगी?’
बाबिल का अब तक का करियर
वर्क फ्रंट की बात करें तो बाबिल ने अपने करियर की शुरुआत पिता इरफान खान की फिल्म 'करीब करीब सिंगल' से बतौर कैमरा असिस्टेंट की थी। इसके बाद उन्होंने 'कला' से बतौर एक्टर तृप्ति डिमरी के अपोजिट एक्टिंग डेब्यू किया था। बाबिल 'फ्राइडे नाइट प्लान' और 'द रेलवे मैन' में भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'लॉगआउट' ओटीटी पर रिलीज हुई है।
Created On :   18 May 2025 12:13 PM IST