मुक्ति मोहन वेडिंग: अभिनेता कुणाल ठाकुर संग शादी के बंधन में बंधी मुक्ति मोहन, शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को दिया सरप्राइज
- शादी के बंधन में बंधीं मुक्ति मोहन
- अभिनेता कुणाल ठाकुर संग लिए सात फेरे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्मी और टीवी जगत में रोजाना कोई न कोई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहा है। बीते दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कपिल शर्मा शो में जज रहे नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे ने शादी की थी। वहीं अब बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नीति मोहन की बहन मुक्ति मोहन शादी के बंधन में बंध गई हैं। डांसर और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर कुणाल ठाकुर से 9 दिसंबर को शादी रचाई। सोशल मीडिया पर इस कपल ने अपनी शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी है। कपल की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पूरा मोहन परिवार नजर आ रहा है।
मुक्ति ने पोस्ट की तस्वीरें
जरा नचके दिखा 2, कॉमेडी सर्कस का जादू, झलक दिखला जा 6 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 जैसे शोज में नजर आ चुकीं मुक्ति मोहन शादी के बंधन में बंध गई हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर के लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। मुक्ति ने अपने लुक को डायमंड एंड एमराल्ड चोकर, एक लॉन्ग नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, माथापट्टी और एक नथ के साथ पूरा किया। तो वहीं कुणाल भी मैचिंग शेरवानी में नजर आए। इस कपल के फोटो के कैप्शन में लिखा, तुम्हारा साथ, मिलन नियति है, भगवान, परिवार और दोस्तों से मिले आशीर्वाद के लिए आभारी हूं। हमारे परिवार खुश हैं और हम पति-पत्नी के रूप में हमारी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद चाहते है। वहीं बहन शक्ति मोहन ने भी बहन की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
कौन है कुणाल ठाकुर
कुणाल ठाकुर टीवी और बॉलीवुड एक्टर है। उन्होंने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह और हू इज योर गाइनैक? जैसी वेब सीरीज में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कसौटी जिंदगी की 2 में भी काम किया था। दूसरी ओर मुक्ति मोहन एक डांसर और अभिनेत्री हैं, जो 'जरा नचके दिखा 2', 'कॉमेडी सर्कस का जादू' जैसे शो में दिखाई दी हैं, और उन्होंने राघव जुयाल के साथ 'दिल है हिंदुस्तानी' की हॉस्टिंग भी की है।
Created On :   10 Dec 2023 5:42 PM IST