गुरु रंधावा के इंस्टाग्राम पर बने 1.8 करोड़ फॉलोअर्स
- गुरु रंधावा के इंस्टाग्राम पर बने 1.8 करोड़ फॉलोअर्स
मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाबी गायक गुरु रंधावा के अब इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन यानी कि 1.8 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं।
गुरु ने वीडियो-होस्टिंग ऐप पर ब्लैक सूट में अपनी एक तस्वीर साझा की।
इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया, इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन फॉलोअर्स के लिए धन्यवाद। प्यार और सम्मान। जीआर।
उनकी इस पोस्ट को फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 682 हजार लाइक्स मिल चुके थे।
गुरु को लाहौर, पटोला, हाई रेटेड गबरू, सूट, बन जा रानी, इशारे तेरे, फैशन, डाउनटाउन और स्लोली स्लोली जैसे गानों के लिए जाना जाता है।
गायक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा किया था कि वह अपने गांव को याद करते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपना एक बिल्कुल नया लुक भी पेश किया था। पिछली कुछ तस्वीरों में वे शर्टलेस नजर आए।
काम को लेकर बात करें तो हाल ही में उन्होंने मंच पर वापसी की है।
दिल्ली में अपने हालिया गिग के बाद उन्होंने आईएएनएस को बताया, मैंने लगभग तीन महीनों के बाद परफॉर्म किया और यह एक अच्छा अनुभव था। हालांकि दर्शकों की संख्या को सीमित रखा। हमने ऐसे गाने गाए जो हम आमतौर पर अपने शो में गाते हैं और साथ ही पैसे कमाते हैं।
Created On :   24 July 2020 5:31 PM IST