माधुरी दीक्षित की फिल्म परिंदा के 31 साल पूरे

31 years of Madhuri Dixits film Parinda
माधुरी दीक्षित की फिल्म परिंदा के 31 साल पूरे
माधुरी दीक्षित की फिल्म परिंदा के 31 साल पूरे
हाईलाइट
  • माधुरी दीक्षित की फिल्म परिंदा के 31 साल पूरे

मुंबई, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की फिल्म परिंदा के रिलीज हुए 31 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर अभिनेत्री ने फिल्म से जुड़ी यादें साझा की हैं।

फिल्म में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर अहम भूमिका में थे। फिल्म परिंदा 3 नवंबर 1989 में रिलीज हुआ था।

माधुरी ने इसे याद करते हुए लिखा, परिंदा को 31 साल पूरे हो गए। परिंदा में पारो बनना बेहतरीन एक्सपीरिएंस था। फिल्म की टैगलाइन द मोस्ट पॉवरफुल फिल्म एवर मेड इसे पूरी तरह जस्टिफाई करती है। इस फिल्म में पहली बार मैंने डेथ सीन दिया था। फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ बहुत अच्छी यादें हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   3 Nov 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story