मिस्टर नटवरलाल के 41 साल, अमिताभ ने साझा की मजेदार पोस्ट

मिस्टर नटवरलाल के 41 साल, अमिताभ ने साझा की मजेदार पोस्ट
मिस्टर नटवरलाल के 41 साल, अमिताभ ने साझा की मजेदार पोस्ट

मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन की फिल्म मिस्टर नटवरलाल को रिलीज हुए आज 41 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर उन्होंने कुछ बीती बातों को साझा किया।

फिल्म के दृश्यों की कुछ तस्वीरों को साझा करने के साथ बिग बी ने यह भी बताया कि जिंदगी में कभी-कभी तड़ी बनना भी कितना जरूरी है।

अपने पोस्ट के कैप्शन में वह लिखते हैं, लाइफ में विनम्र होना अच्छा है..लेकिन यार..कभी कभी थोड़ी सी तड़ी भी होनी चाहिए..है कि नहीं?

साल 1979 में राकेश कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक धूर्त इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो डकैतों के चंगुल से ग्रामीणों की जिंदगी को बचाने का बीड़ा उठाता है। इसमें दिवंगत अभिनेता अजमद खान डकैत की भूमिका में नजर आए हैं।

इस फिल्म से बिग बी ने एक गायक के तौर पर भी डेब्यू किया। उन्होंने फिल्म के गीत मेरे पास आओ को अपनी आवाज दी है।

आने वाले समय में वह आयुष्मान खुराना संग शूजीत सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आएंगे और साथ ही वह अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र और रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे का भी हिस्सा हैं।

Created On :   8 Jun 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story