सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए भूमि खिलाएंगी 550 गरीब परिवारों को खाना

550 poor families to feed the land to pay tribute to Sushant
सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए भूमि खिलाएंगी 550 गरीब परिवारों को खाना
सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए भूमि खिलाएंगी 550 गरीब परिवारों को खाना

मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने 550 गरीब परिवारों को खिलाने का संकल्प लिया है।

भूमि ने अपने सोनचिरैया के सह-कलाकार की स्मृति में घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। सुशांत के लिए श्रद्धांजलि के तौर पर भूमि, निर्देशक अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा की एनजीओ, एक साथ : द अर्थ फाउंडेशन के साथ मिलकर इस नेकी को अंजाम देंगी।

भूमि ने लिखा, मैं अपने प्यारे दोस्त की याद में एक साथ फाउंडेशन के माध्यम से 550 गरीब परिवारों को खिलाने का संकल्प लेती हूं। आइए हम सभी के प्रति करुणा और प्रेम प्रदर्शित करें, जिसकी सभी को अब पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है।

बीते 16 जून को फिल्मकार अभिषेक कपूर और उनकी पत्नी प्रज्ञा कपूर ने 3400 गरीब परिवारों को खाना खिलाकर सुशांत को श्रद्धांजलि देने का संकल्प लिया था।

दिवंगत अभिनेता ने बॉलीवुड में अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म काई पो चे से डेब्यू किया था।

Created On :   29 Jun 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story