- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- 71st birthday of veteran actress mumtaz, know interesting facts
दैनिक भास्कर हिंदी: रूमानी अदाओं की मल्लिका मुमताज का 71 वां जन्मदिन
डिजिटल डेस्क, मुंबई । 60 और 70 के दशक में लाखों दिलों की धड़कन रहीं मुमताज का आज 71वां जन्मदिन है। खूबसूरत नैन-नक्श और बोलती आंखों से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली मुमताज इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 को हुआ था। उन्होंने महज 12 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर ली थी। इसके बाद उन्होंने बतौर अदाकारा एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी, जो आज भी दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शुमार हैं।
एक वक्त था जब मुमताज परदे पर आतीं थी, तो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हो जाते थे। यूं तो मुमताज ने 'दो रास्ते', 'आप की कसम', 'प्रेम कहानी', 'दुश्मन', 'रोटी', 'फौलाद', 'आंधी और तूफान', 'टार्जन एंड किंगकॉन्ग', 'बॉक्सर', 'जवान मर्द' जैसी करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और सफलता भी पाई। पर्दे पर इठलाती, बलखाती मुमताज एक तरफ हर दूसरी फिल्म में नजर आ जाती थीं,लेकिन उनकी उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कुछ ऐसे भी किस्से हैं, जो उन दिनों आम नहीं थे। हम आपको उनके कुछ ऐसे ही किस्सों से रुबरु करवाने जा रहे हैं। जिन्हें सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे कि एक खूबसूरत दिलकश मुस्कान के पीछे इतना कुछ छुपा हो सकता है।
बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं मुमताज
मुमताज के जन्म के महज एक साल बाद ही उनके पेरेंट्स ने तलाक ले लिया और उनका बचपन सिर्फ मां के साथ बिता। बात अगर उनके बॉलीवुड डेब्यू की करें तो, यूं तो मुमताज ने साल 1952 में फिल्म 'संस्कार' से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस ही एंट्री कर ली थी। उन्होंने अपना करियर शुरु किया फिल्म 'गहरा दाग' से, जिसमें उनका साइड रोल था। शुरुआत में मुमताज को हिट फिल्मों में काम तो मिलता, लेकिन उनमें उनका बेहद छोटा या सेकेंड लीड ही रहा। यहां तक कि घर चलाने के लिए मुमताज को बी-ग्रेड फिल्मों तक में काम करना पड़ा, लेकिन ये मुमताज ही थीं जिन्होंने हर नहीं मानी और एक दौर ऐसा भी आया जब मुमताज ने करियर को बुलंदियों पर पहुंचाकर ही दम लिया।
बॉलीवुड के ये 2 एक्टर इनके प्यार में थे पागल
बिंदिया चमकेगी, जय जय शिवशंकर, आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे...इन गानों में उन्होंने अपने हुस्न की ऐसी बिजलिया गिराई कि, हर कोई उनकी रेशमी जुल्फों और अदाओं का दीवाना हो गया और इसी के बलबूत उन्होंने दो दशकों तक बॉलीवुड में अपना कब्जा जमाए रखा। जिसके बाद मुमताज हिंदी सिनेमाजगत की ऐसी एक्ट्रेस में शुमार हो गई, जिन्होंने उस समय के बॉलीवुड के सभी सुपरहिट हीरोज के साथ काम किया था। फिर चाहे वो राजेश खन्ना हो, शम्मी कपूर हो, जितेंद्र हो, धर्मेंद्र हो या फिर देव आनंद।
राजेश खन्ना के साथ मुमताज ने लगातार 10 हिट फिल्में दी थीं। फिल्म 'राम और श्याम' और फिल्म 'आदमी और इंसान' के लिए उन्होंने फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता, तो वहीं 1971 में उन्हें फिल्म 'खिलौना' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
कहा जाता है कि शम्मी कपूर और जितेंद्र मुमताज से बेइंतहा प्यार किया करते थे। यहां तक कि वो तो उनसे शादी तक करना चाहते थे और इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने खुद किया था। मुमताज ने कहा था - 'मैं अपने आप को खुशनसीब समझती हूं ये लोग मुझसे शादी करना चाहते थे। मुझे भी उनकी तरफ आकर्षण जरूर था, लेकिन उससे ज्यादा कुछ नहीं।'
बड़ी एक्ट्रेस के साथ बड़े दिलवाली भी हैं मुमताज
एक ऐसा दौर आया जब मुमताज एक बड़ी अदाकारा थी और बिग बी बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन मुमताज ने कभी अमिताभ को ये एहसास नहीं होने दिया कि वो किसी बड़ी हीरोइन के साथ काम कर रहे हैं। मुमताज एक बड़ी एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बड़ी दिलवाली भी हैं और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब उन्हें पता चला कि फिल्म 'बंधे हाथ' में उनके को-स्टार अमिताभ बच्चन, उनकी मर्सिडीज कार से बेहद इंप्रेस है और उसे खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं, तो उन्होंने बिना कहे बिग बी को उस कार की चाबी सौंप दी थी और खुद बिग बी की साधारण कार ले ली।
कैंसर से लड़ी जंग
हालाकि लोगों पर अपना जादू चलाने के बाद 1974 में महज 27 साल की उम्र में उन्होंने बिजनेसमैन मयूर मधवानी से शादी कर सबको चौंका दिया, तो वहीं फिल्मों से भी किनारा कर वो विदेश में ही बस गई, लेकिन हमेशा हर स्टोरी की हैप्पी एंडिंग हो, ऐसा जरूरी नहीं। मुमताज को भी अभी एक चुनौती का सामना करना बाकी था। चुनौी थी कैंसर से जंग जीतने की। जी हां मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, जिसके बारे में उन्हें काफी देर से पता चला। कीमोथेरेपी की वजह से मुमताज की हालत और भी खराब हो गई थी। उनके सारे बाल उड़ चुके थे, यहां तक कि उनकी पलकों और भौहों के बाल तक झड़ गए। ऐसी हालत में मुमताज को घर से निकलने में भी डर लगता था, लेकिन हर बार की तरह ही इस बार भी उन्होंने अपनी हिम्मत टूटने नहीं दी, उन्होंने डर को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। उन हालातों का डटकर सामना किया और आखिरकार कैंसर से लड़ाई जीत कर ही दम लिया।
अब भले ही मुमताज बॉलीवुड से दूरों हों, लेकिन अपनी लाइफ के 71वे पड़ाव पर आने के बावजूद, वे अपने गानों और अदायगी के जरिए अभी भी हमारे दिलों पर राज कर रही हैं।
क्लोजिंग बेल: तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 16300 के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (27 मई 2022, शुक्रवार) तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 632 अंक यानी कि 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 54,885 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 182.83 अंक यानी कि 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 16352.45 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 518.40 अंकों की बढ़त के साथ 35613.30 पर सत्र की समाप्ति दी। आयल गैस तथा मेटल में अतिरिक्त सभी क्षेत्र विशेष में तेजी रही, मिड कैप एवं स्माल कैप सूचकांक 1 प्रतिशत बढ़े। निफ्टी के शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी लाइफ,टेक महिंद्रा, विप्रो, हीरो मोटर में सर्वाधिक तेजी रही जबकि ओएनजीसी ,एनटीपीसी, भारतीटेली, पावरग्रिड, टाटास्टील सबसे अधिक गिरे।
निफ्टी ने दैनिक आधार के चार्ट पर हैमर कैंडल स्टिक पैटर्न की पुष्टि की है जो तेजी के रुख के बने रहने का संकेत देता है। निफ्टी एसेंडिंग ट्राइंगल फॉर्मेशन में ट्रेडिंग कर रहा है, इसके ऊपरी बैंड को पार करने पर और भी तेजी देखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त निफ्टी 15750-16410 के रेंज में भी घूम रहा है, अभी रेसिस्टेंट के निकट है, इसको पार करने पर नई खरीदारी आ सकती है।
निफ्टी ने 21 ऑवरली मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है, ये भी तेजी का संकेत है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी एवं स्टॉकिस्टिक दैनिक चार्ट पर सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड क्षेत्र से एक वापसी की है, जो बजार में तेजी दर्शाता है।निफ्टी का शक्तिशाली सपोर्ट 15900 पर है, तेजी की स्थिति में 16410 पर निकट अवधि में अवरोध है।
बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34800 तथा अवरोध 36000 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 442 अंक की बढ़त के साथ 54,695 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 138 अंक यानी कि 0.86 फीसदी उछाल के साथ 16,308 के स्तर पर खुला।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: किसी ने की तारीफ तो किसी को पसंद नहीं आई राजू की संजू, आए ऐसे रिएक्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, देखें तस्वीरें
दैनिक भास्कर हिंदी: किराएदार ने किया रणबीर पर केस, रेंट अग्रीमेंट फॉलो न करने का लगाया आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्ट्रेस किम शर्मा पर मेड ने लगाए संगीन आरोप, मामला दर्ज