- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- 92 percent dependent on Indian music: survey
दैनिक भास्कर हिंदी: 92 प्रतिशत भारतीय संगीत पर आश्रित : सर्वे

हाईलाइट
- 92 प्रतिशत भारतीय संगीत पर आश्रित : सर्वे
नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस) एक सर्वे के अनुसार नब्बे प्रतिशत भारतीयों का कहना है कि वे अपने जीवन के कठिन दौर को काटने के लिए संगीत पर निर्भर हैं, जबकि 87 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे अपनी पसंदीदा धुनों को सुनते हुए अधिक प्रोडक्टिव हैं।
आगामी 21 जून को विश्व संगीत दिवस के अवसर पर वनपॉल के साथ साझेदारी में हरमन ने पूरे भारत में 2,000 प्रतिभागियों के साथ एक सर्वेक्षण किया, ताकि यह समझा जा सके कि हमारे जीवन में संगीत कितना महत्वपूर्ण है, खासकर प्रचलित समय के दौरान।
सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि संगीत ने महामारी के दौरान उनके मूड को बेहतर बनाया है। वहीं सभी लोगों में से 90 प्रतिशत ने कहा कि चल रहे कोविड-19 महामारी के दौरान संगीत ने उन्हें सेल्फ आइसोलेशन के वक्त मदद की है। सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि वर्तमान समय में भारतीय प्रतिदिन औसतन 45 मिनट अतिरिक्त संगीत सुन रहे हैं।
करीब 71.7 प्रतिशत भारतीयों ने खास सेल्फ आइसोलेशन प्लेलिस्ट बनाई है, जिसमें वे ट्रैक शामिल हैं जो उन्हें ध्यान लगाने या उनके मन पर सुखदायक, शांत प्रभाव डालते हैं। वहीं 84.73 फीसदी भारतीय महिलाएं और 80 फीसदी पुरुष कहते हैं कि संगीत तनाव खत्म करने का बड़ा जरिया है।
सर्वेक्षण में शामिल 64 फीसदी भारतीयों का मानना था कि संगीत उन्हें बेहतर नींद में मदद करता है, जबकि 71 प्रतिशत कहते हैं कि यह कसरत के दौरान सबसे अच्छा प्रेरक है। वहीं 79.70 प्रतिशत भारतीय अपने उदास मन को ठीक करने के लिए संगीत का सहारा लेते हैं तो 47 प्रतिशत दोस्तों के साथ बात करते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Suicide case: मुंबई पुलिस ने सुशांत के साथ यशराज फिल्म्स के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी
दैनिक भास्कर हिंदी: Web Series: आर्या के लिए अभिनेता एलेक्स ओनेल ने सीखी संस्कृत
दैनिक भास्कर हिंदी: विक्की कौशल को आई स्कूल के दिनों की याद
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : जन अधिकार छात्र परिषद ने सलमान खान, करण जौहर का पुतला फूंका
दैनिक भास्कर हिंदी: पेंगुइन में एक कुत्ता भी महत्वपूर्ण भूमिका में!