- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- 92 percent dependent on Indian music: survey
दैनिक भास्कर हिंदी: 92 प्रतिशत भारतीय संगीत पर आश्रित : सर्वे

हाईलाइट
- 92 प्रतिशत भारतीय संगीत पर आश्रित : सर्वे
नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस) एक सर्वे के अनुसार नब्बे प्रतिशत भारतीयों का कहना है कि वे अपने जीवन के कठिन दौर को काटने के लिए संगीत पर निर्भर हैं, जबकि 87 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे अपनी पसंदीदा धुनों को सुनते हुए अधिक प्रोडक्टिव हैं।
आगामी 21 जून को विश्व संगीत दिवस के अवसर पर वनपॉल के साथ साझेदारी में हरमन ने पूरे भारत में 2,000 प्रतिभागियों के साथ एक सर्वेक्षण किया, ताकि यह समझा जा सके कि हमारे जीवन में संगीत कितना महत्वपूर्ण है, खासकर प्रचलित समय के दौरान।
सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि संगीत ने महामारी के दौरान उनके मूड को बेहतर बनाया है। वहीं सभी लोगों में से 90 प्रतिशत ने कहा कि चल रहे कोविड-19 महामारी के दौरान संगीत ने उन्हें सेल्फ आइसोलेशन के वक्त मदद की है। सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि वर्तमान समय में भारतीय प्रतिदिन औसतन 45 मिनट अतिरिक्त संगीत सुन रहे हैं।
करीब 71.7 प्रतिशत भारतीयों ने खास सेल्फ आइसोलेशन प्लेलिस्ट बनाई है, जिसमें वे ट्रैक शामिल हैं जो उन्हें ध्यान लगाने या उनके मन पर सुखदायक, शांत प्रभाव डालते हैं। वहीं 84.73 फीसदी भारतीय महिलाएं और 80 फीसदी पुरुष कहते हैं कि संगीत तनाव खत्म करने का बड़ा जरिया है।
सर्वेक्षण में शामिल 64 फीसदी भारतीयों का मानना था कि संगीत उन्हें बेहतर नींद में मदद करता है, जबकि 71 प्रतिशत कहते हैं कि यह कसरत के दौरान सबसे अच्छा प्रेरक है। वहीं 79.70 प्रतिशत भारतीय अपने उदास मन को ठीक करने के लिए संगीत का सहारा लेते हैं तो 47 प्रतिशत दोस्तों के साथ बात करते हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Suicide case: मुंबई पुलिस ने सुशांत के साथ यशराज फिल्म्स के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी
दैनिक भास्कर हिंदी: Web Series: आर्या के लिए अभिनेता एलेक्स ओनेल ने सीखी संस्कृत
दैनिक भास्कर हिंदी: विक्की कौशल को आई स्कूल के दिनों की याद
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : जन अधिकार छात्र परिषद ने सलमान खान, करण जौहर का पुतला फूंका
दैनिक भास्कर हिंदी: पेंगुइन में एक कुत्ता भी महत्वपूर्ण भूमिका में!