करीना की जन्मदिन बधाई का आमिर ने दिया मजेदार जवाब

Aamir gave a funny answer to Kareenas birthday greetings
करीना की जन्मदिन बधाई का आमिर ने दिया मजेदार जवाब
करीना की जन्मदिन बधाई का आमिर ने दिया मजेदार जवाब
हाईलाइट
  • करीना की जन्मदिन बधाई का आमिर ने दिया मजेदार जवाब

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की सह-कलाकार करीना कपूर से जन्मदिन की बधाई मिलने पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

आमिर ने वही तस्वीर साझा की है, जिसे करीना ने अभिनेता के 55वें जन्मदिन पर साझा किया था। तस्वीर में आमिर अपनी पसंदीदा तकिया को सिर तले दबाए विमान में सोते नजर आ रहे हैं। वह अपनी तकिया हर जगह साथ लेकर जाते हैं।

पीके स्टार ने प्रतिक्रिया दी, ए! तकिए पे मत जा। तकिए पे मत जा।

गौरतलब है कि आमिर और करीना आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण आमिर खुद ही कर रहे हैं, वहीं इसके निर्देशक अद्वैत चंदन हैं।

Created On :   16 March 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story