आमिर खान की मां का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आया नेगेटिव
- आमिर खान की मां का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आया नेगेटिव
मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। आमिर खान की मां का कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है। इसकी जानकारी अभिनेता ने बुधवार को दी।
आमिर ने ट्वीट में लिखा, सभी को नमस्कार, मुझे सबसे ज्यादा राहत इस बात की है कि अम्मी का कोविड- 19 टेस्ट नेगेटिव है। आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद।
आमिर ने मंगलवार को एक बयान साझा किया था, जिसमें घोषणा की गई थी कि उनके कुछ कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वे क्वारंटाइन में हैं।
आमिर ने अपने बयान में कहा था, सभी को नमस्कार, आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे कुछ कर्मचारियों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें तुरंत क्वारंटाइन किया गया है, और बीएमसी के अधिकारियों ने उन्हें चिकित्सा सुविधा तक ले जाने में बहुत तत्परता और कुशलता दिखाई। मैं बीएमसी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो वे उनकी इतनी अच्छी देखभाल कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, बाकी हम सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है।
Created On :   1 July 2020 4:01 PM IST