अभिषेक का एन वक्त पर अपने डेब्यू गुरू की फिल्म से हाथ खींचना किसी को भी हजम नहीं हो रहा है। यहां तक खुद दत्ता को इस बात कोई अंदाजा नहीं है कि आखिर अभिषेक ऐसा क्यों किया? इस पर निर्देशक दत्ता का कहना है कि अभिषेक के इस फैसले का कारण उन्हें मालूम नहीं है।
गौरतलब है कि दत्ता ने साल 2000 में 'रिफ्यूजी' फिल्म बनाई थी, इसी फिल्म से अभिषेक ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने एलओसी कारगिल और उमराव जान जैसी फिल्मों में भी काम किया।