अभिषेक को याद आया अक्षय कुमार के साथ वर्कआउट करना

Abhishek remembers doing a workout with Akshay Kumar
अभिषेक को याद आया अक्षय कुमार के साथ वर्कआउट करना
अभिषेक को याद आया अक्षय कुमार के साथ वर्कआउट करना

मुंबई, 28 जून (आईएएनएस) अभिनेता अक्षय कुमार फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं और किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान वह यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके सह-कलाकार भी वर्कआउट करें।

ऐसा ही वाकया अभिषेक बच्चन ने साझा किया है, जब वे हाउसफुल 3 की शूटिंग कर रहे थे तो किस तरह अक्षय उन्हें वर्कआउट करने के लिए कहते थे। फिल्म में रितेश देशमुख, बोमन ईरानी, जैकलीन फर्नाडेज, लीजा हेडन, जैकी श्रॉफ और नरगिस फाकरी की भी खास भूमिकाएं थीं।

अभिषेक ने लिखा, अक्षय हमेशा यह सुनिश्चित किया करते थे कि रितेश, बोमन और मैं जल्दी उठकर नाश्ता करने से पहले उनके साथ वर्कआउट करें.. आरडी, बॉम्जी और मैं यह सुनिश्चित किया करते कि हम उन सभी बर्न कैलोरी को दिन के दौरान खाने से वापस प्राप्त करेंगे।

अभिषेक के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह ओटीटी शो ब्रीद इन द शैडो में दिखाई देंगे। वह फिल्म बॉब बिस्वास का भी हिस्सा हैं।

Created On :   28 Jun 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story