अभिषेक आज भी बिग बी, जैकी श्रॉफ को निहारते हैं
मुंबई, 16 मई (आईएएनएस) अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि वह अभी भी अपने पिता अमिताभ बच्चन और अभिनेता जैकी श्रॉफ को निहारते हैं।
अभिषेक ने बिग बी और जैकी श्रॉफ की युवावस्था के दौरान की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है, जिसमें जैकी और अमिताभ बच्चन एक दूसरे से बात कर रहे हैं और अभिषेक अपने पिता के बगल में खड़े होकर दोनों को देख रहे हैं।
तस्वीर के कैप्शन में अभिषेक ने अमिताभ और जैकी को टैग करते हुए लिखा, अभी भी दोनों को निहारता हूं।
जैकी और उनकी पत्नी आएशा श्रॉफ ने अभिषेक की पोस्ट पर हार्ट इमोजी टाइप किया।
वहीं काम की बात करें तो अभिषेक जल्द ही अजय देवगन की प्रोडक्शन फिल्म द बिग बुल में नजर आएंगे। कथित तौर पर फिल्म भारत के साल 1992 के सबसे बड़े सिक्यूरिटी स्कैम पर आधारित है। यह फिल्म 23 अक्टूूबर को थियेटर में आएगी।
Created On :   16 May 2020 5:00 PM IST