पिता अमिताभ बच्चन के कार्यमंत्र से प्रेरित हुए अभिषेक

Abhishek was inspired by father Amitabh Bachchans work
पिता अमिताभ बच्चन के कार्यमंत्र से प्रेरित हुए अभिषेक
पिता अमिताभ बच्चन के कार्यमंत्र से प्रेरित हुए अभिषेक
हाईलाइट
  • पिता अमिताभ बच्चन के कार्यमंत्र से प्रेरित हुए अभिषेक

मुंबई, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन के लिए कर्म ही पूजा है और उनकी इस भावना से उनके बेटे अभिषेक बच्चन बेहद प्रेरित हैं।

बिग बी ने काम को लेकर ट्विटर पर एक प्रेरणादायक पोस्ट किया है।

उन्होंने लिखा है, कर्म ही पूजा है, त्योहार तो मनते ही रहते हैं, लेकिन हर रोज काम करने की मंशा बनी रहनी चाहिए। कर्म ही गुरु है, कर्म ही मोक्ष है। आलस्य एक दीवार है, इससे ऊपर कूंदे और लक्ष्य को प्राप्त करें। हर दुविधा का सामना करें और इसे काम की गंभीरता का पाठ पढ़ाए।

अभिषेक ने ट्विटर पर अपने पिता के इसी पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, ये एक प्रेरणा है।

अभिषेक आखिरी बार ब्रीद : इनटू द शैडोज में नजर आए थे, जिसे जुलाई में एमेजॉन प्राइम वीडियो में रिलीज किया गया था। उनकी आने वाली परियोजनाओं में द बिग बुल और लूडो जैसी फिल्में हैं, जिन्हें ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।

एएसएन/एसजीके

Created On :   19 Oct 2020 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story