आमिर की बेटी बनेंगी शाहरुख की हीरोइन!

आमिर की बेटी बनेंगी शाहरुख की हीरोइन!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चर्चा है कि आमिर खान की बेटी जल्द शाहरुख खान के साथ फिल्म करती हुई नजर आएंगी। आप सोच रहे होंगे कि आमिर की बेटी शाहरुख के साथ डेब्यू क्यों कर रहीं हैं? जनाब हम आपको बता दें कि हम यहां आमिर की रियल नहीं बल्कि रील डॉटर फातिमा सना शेख की बात कर रहे हैं। फतिमा ने फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का रोल निभाया था। इसके बाद वो आमिर खान की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में नजर आई थी। अब खबर है कि फातिमा शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म सारे जहां से अच्छा में नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री रहे राकेश शर्मा पर बन रही फिल्म में शाहरुख खान के साथ फातिमा सना शेख काम कर सकती हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी। इस फिल्म में अभी किसी अभिनेत्री को लिया नहीं गया है और उसकी तलाश जोरों शोरों से जारी रही।

ताजा खबरों की मानें तो इसके लिए फातिमा सना शेख के नाम का विचार किया जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि निर्माताओं को फातिमा सना शेख का काम पसंद आया है और वो उन्हें फिल्म में लेने का विचार कर सकते हैं। एक इंटरव्यू में फातिमा शेख ने यह भी कहा था कि वह शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती हैं। फातिमा सन शेख ने कहा, मैं छोटी फिल्में करना चाहती हूं, खास करके जो वेब सीरीज आ रही है इसमें अपना अभिनय दिखाने का पूरा मौका मिलता है। आने वाले समय में मुझे रोमांटिक मूवी करनी है और वो भी शाहरुख खान के साथ। आमिर खान के बाद मुझे शाहरूख सबसे ज्यादा पसंद है। हर किसी का अपनी पसंद और फिल्मों को चयन करने का तरीका होता है। हर नया स्टार अपने आप में खास है और सबमें कुछ ना कुछ अलग बात है जो दर्शकों को अपनी तरफ खींचती है। बता दें कि इससे पहले इस तरह की भी खबर आई थी कि शाहरुख की इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान होंगी। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Created On :   7 Jan 2019 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story