अभिनेता मणिकंदन ने बिना तामझाम के की शादी
कोच्चि, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल के अभिनेता मणिकंदन, जिन्होंने साल 2016 में अपनी पहली फिल्म, कम्मटीपाड़ा में बेस्ट कैरेक्टर केरल फिल्म पुरस्कार जीता था, उन्होंने रविवार को यहां एक मंदिर में बिना तामझाम के शादी की।
कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण कार्यक्रम को सीमित ही रखा गया और आयोजन में कुछ ही लोग शामिल थे।
पूरे कार्यक्रम को काफी जल्दबाजी में निपटाया गया।
माला पहनाने के साथ और मंगलसूत्र बांधते ही शादी संपन्न हो गई।
उनकी पत्नी व दुल्हन अंजली भी यही की है।
सभी ने सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए मास्क भी पहना था।
भाग लेने वालों में स्थानीय सीपीआई-एम विधायक एम. स्वराज भी शामिल थे।
अभिनेता ने कहा, शादी की तारीख बहुत पहले तय हो गई थी और हमने फैसला किया कि तारीख बदलने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि जब पूरी दुनिया परेशान है तब यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है। जश्न बाद में कभी भी मनाया जा सकता है।
Created On :   26 April 2020 4:30 PM IST