आदत से मजबूर एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने की खुदखुशी

Actor Manmeet Grewal forced to commit suicide
आदत से मजबूर एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने की खुदखुशी
आदत से मजबूर एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने की खुदखुशी

मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने मुंबई में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। उनकी उम्र 32 साल थी।

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनमीत की पत्नी ने उन्हें बेडरूम में पंखे में दुपट्टा के फंदे से लटका पाया। उन्होंने पड़ोसियों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन कोई भी नहीं आया, अंत में बिल्डिंग का एक सुरक्षा गार्ड आखिरकार आगे आया और शव को नीचे उतारने के लिए दुपट्टे को काट दिया, जिसके बाद मनमीत को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट में कहा गया कि अभिनेता वित्तीय संकट का सामना कर रहा थे और कर्ज में डूबे हुए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनमीत के पास किराया के लिए 8500 रुपये देने के पैसे नहीं थे। खारगर पुलिस ने घटना के संबंध में एक दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है।

हिंदुस्तानटाइम्सडॉटकाम के अनुसार, मनमीत कॉमेडी शो आदत से मजबूर में दिखाई दिए थे, जो अक्टूबर 2017 से फरवरी 2018 तक चला था। वह अपनी पत्नी के रहते थे, दोनों की शादी दो साल पहले ही हुई थी।

Created On :   17 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story