फोर्ब्स लिस्ट में सलमान-अक्षय से पिछड़ने पर बोले शाहरुख, ट्विटर पर हूं नंबर 1

फोर्ब्स लिस्ट में सलमान-अक्षय से पिछड़ने पर बोले शाहरुख, ट्विटर पर हूं नंबर 1

डिजिटल डेस्क। शाहरुख खान इस साल फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटीज की लिस्ट में फिसलकर नीचे आ गए हैं। इस लिस्ट में पहला स्थान सलमान खान को मिला है। शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "जीरो" के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में नीचे हो जाने पर अब शाहरुख खान ने अपने दिल की बात कही है। शाहरुख ने मीडिया से कहा कि पिछले तीन-चार दिनों में उन्हें पता चला है कि वह एक मैगजीन के रईस लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं वहीं ट्विटर पर वह लोगों के करीब आए हैं। उनका कहना है कि वह ट्विटर पर प्रिय बने हैं और मैगजीन के अनुसार वह गरीब हुए हैं। उन्होंने कहा कि आने उन्हें उम्मीद है कि आने वाली फिल्म जीरो के साथ वह इस लिस्ट में फिर से बेहतर हो सकेंगे। 

हाल ही में शाहरुख खान के ट्विटर अकाउंट भारत के टॉप 10 भारतीय सबसे चर्चित ट्विटर अकाउंट में शामिल हुआ था। बता दें कि पिछले साल शाहरुख फोर्ब्स के सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। इस साल वह फिसलकर 13वें नंबर पर आ गए हैं। पिछले साल शाहरुख खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। अब फैन्स को "जीरो" का इंतजार है। मेकर्स को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। 
 

Created On :   8 Dec 2018 11:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story