बालिका वधु के एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की बेकाबू कार ने मारी तीन गाड़ियों को टक्कर

Actor Siddharth Shuklas BMW Hit three more Cars, Some injured
बालिका वधु के एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की बेकाबू कार ने मारी तीन गाड़ियों को टक्कर
बालिका वधु के एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की बेकाबू कार ने मारी तीन गाड़ियों को टक्कर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी बेकाबू कार से करीब तीन और गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद सिद्धार्थ की बीएमडब्ल्यू कार सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में सिद्धार्थ तो सुरक्षित रहे लेकिन दूसरी गाड़ियों में सवार कई लोगों को चोट आई है। हादसा शनिवार शाम छह बजे के करीब ओशिवारा इलाके में हुआ। हादसे में घायल सात लोगों को गोरेगांव स्थित सिद्धार्थ अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है।

 


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी सिद्धार्थ खुद चला रहे थे। देखने में सामान्य लग रहे थे और नशे में नहीं दिख रहे थे। ओशिवारा पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। सिद्धार्थ लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधु से सुर्खियों में आए थे।

 

 

सिद्धार्थ "दिल से दिल तक", "बाबुल का आंगन छूटे ना", "जाने पहचाने से ये अजनबी", "लव यू जिंदगी" जैसे धारावाहिकों के अलावा रियलिटी शो "झलक दिखला जा" और फिल्म "हम्टी शर्मा की दुल्हनियां" में भी नजर आ चुके हैं।

Created On :   22 July 2018 2:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story