अभिनेता वरुण बडोला कोरोना निगेटिव
- अभिनेता वरुण बडोला कोरोना निगेटिव
मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री राजेश्वरी सचदेव को गुरुवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके पति अभिनेता वरुण बडोला ने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें वह निगेटिव पाए गए हैं।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरी पत्नी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें मैं निगेटिव पाया गया हूं। मेरे अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद।
उन्होंने राजेश्वरी के स्वास्थ्य के बारे में भी बताया
उन्होंने कहा, मेरी पत्नी राजेश्वरी ठीक हो रही हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने का इंतजार है।
अभिनेत्री राजेश्वरी सचदेव ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, आप सभी को हैलो! हो गया जी हमको भी.मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझमें कुछ लक्षण दिखाई दिए हैं, जिसके बाद से मैंने घर पर खुद को आइसोलेट व क्वारंटाइन कर दिया। मैं डॉक्टर की निगरानी में हूं और अब सबकुछ कंट्रोल में लग रहा है।
उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से अपील करती हूं कि वे अपनी जांच कराए और सुरक्षित रहें। अब से सब दुआ करें कि जल्दी से ठीक हो जाऊं। मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी सुरक्षित और कोविड से मुक्त रहें।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   18 Sept 2020 11:00 PM IST