अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने चुपके से रचाई शादी, पहुंचे ये सितारे
By - Bhaskar Hindi |5 Sept 2018 11:00 AM IST
अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने चुपके से रचाई शादी, पहुंचे ये सितारे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के साथ फिल्म फिरंगी में नजर आने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने फिल्म रिलीज के पहले ही शादी कर ली। मंगलवार को इशिता दत्ता ने अभिनेता वत्सल सेठ के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लिए। वेडिंग में इशिता-वत्सल के करीबी लोग ही मौजूद रहें।
वहीं कपिल शर्मा इस फंक्शन में नहीं आए। बता दें कि इशिता एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं। वह अजय देवगन स्टारर फिल्म "दृश्यम" में भी दिख चुकी है। अपनी ऑनस्क्रीन बेटी की शादी में अजय देवगन पत्नी काजोल, सास तनुजा और साली तनीषा के साथ पहुंचे।
इशिता की शादी में बॉबी देओल, सोहेल खान, डायरेक्टर अपूर्व लाखिया भी नजर आए। इशिता ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए शादी की खबर दी हैं।
Created On :   29 Nov 2017 10:43 AM IST
Next Story