अभिनेत्री प्रणति कॉमेडी फिल्म ऑड कपल को लेकर उत्साहित

Actress Pranathi excited about comedy film Odd Couple
अभिनेत्री प्रणति कॉमेडी फिल्म ऑड कपल को लेकर उत्साहित
अभिनेत्री प्रणति कॉमेडी फिल्म ऑड कपल को लेकर उत्साहित
हाईलाइट
  • अभिनेत्री प्रणति कॉमेडी फिल्म ऑड कपल को लेकर उत्साहित

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। लव आज कल 2 में नजर आने वाली मॉडल से अभिनेत्री बनी प्रणति राय प्रकाश अपनी अगली कॉमेडी फिल्म ऑड कपल को लेकर काफी उत्साहित हैं।

इस बारे में प्रणति ने कहा, मैंने यह फिल्म इसलिए की क्योंकि मुझे इसकी स्क्रीप्ट बहुत अच्छी लगी, यह काफी मजेदार और प्यार भरी कॉमेडी वाली फिल्म है। फिल्म में रिलेशनशिप, डॉक्यूमेंटेशन में गलती के कारण साथियों के बदलने से बनी परिस्थिति के अलावा दो अलग-अलग उम्र के लोगों के जोड़ी बनने की कहानी है।

फिल्म में वह विजय राज के साथ पर्दा साझा करते नजर आएंगी।

उन्होंने आगे कहा, मेरे लिए यह उम्र के बंधन को तोड़ने जैसा है और खुद को व्यक्त करने जैसा है।

Created On :   14 March 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story