पूजा भट्ट ने किया प्रियंका चोपड़ा का सपोर्ट, इस तरह दिया हेटर्स को जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने शो क्वॉन्टिको में एक कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड को लेकर ट्विटर पर दर्शकों द्वारा लताड़ी गईं प्रियंका चोपड़ा के बचाव में अब फिल्म डायरेक्टर और एक्ट्रेस पूजा भट्ट सामने आई हैं। पूजा भट्ट एक बड़ी बहन की तरह प्रियंका को बचाती हुई नजर आईं, जैसा अमूमन वह आलिया के लिए करती हैं। पूजा ने बगैर लोगों की परवाह किए प्रियंका के लिए स्टैंड लिया है।
पूजा भट्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा- "जब प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित करती हैं, तब हम उनकी उपलब्धियों को अपना बताते हैं, फिर उनकी फिल्मों को बैन करने की मांग करते हैं, उन्हें माफी मांगने पर मजबूर करते हैं, एक ऐसे काम के लिए जो कल्पनीय है और किसी दूसरे द्वारा रचा गया है। क्या हम अपनी सोच को और बड़ा नहीं कर सकते"?
Yes it is a drug called ‘reality’. Goes well with ‘tolerance’ can be enhanced with a pinch or truckload of salt depending on one’s outlook to life.pic.twitter.com/I9HvSv0J0U
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) June 11, 2018
प्रियंका इस एपिसोड के लिए पहले ही अपने भारतीय दर्शकों से माफी मांग चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। इस बयान के बाद भी लोगों ने शायद उन्हें माफ नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो यह क्वॉन्टिको सीरीज का लास्ट सीजन है। खराब रेटिंग्स की वजब से सीरीज को क्लोज किया जा रहा है। शूटिंग खत्म कर प्रियंका भारत वापस आ जाएंगी।
I’m extremely saddened and sorry that some sentiments have been hurt by a recent episode of Quantico. That was not and would never be my intention. I sincerely apologise. I"m a proud Indian and that will never change.
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 9, 2018
गौरतलब है कि यह पूरा विवाद अमेरिकन टेलीविजन सीरीज क्वॉन्टिको के एक एपिसोड "द ब्लड ऑफ रोमियो" को लेकर हो रहा है। एपिसोड में भारतीय राष्ट्रवादियों को आतंकवादी के तौर पर पेश किए जाने और उस कहानी का हिस्सा प्रियंका चोपड़ा के बनने पर विवाद शुरू हुआ था। एक सीन में रुद्राक्ष का इस्तेमाल भी भारतीय दर्शकों के गले से नहीं उतर रहा है। शो के प्रोडयूसर और एबीसी स्टूडियो ने इस विषय में अपनी बात रखते हुए दर्शकों से कुछ दिन पहले माफी मांगी थी।
Created On :   12 Jun 2018 7:13 PM IST