- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Actress Sapna Chaudhari Entry in Bhojpuri Cinema with horror film
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में मचेगी सपना चौधरी की धूम, भोजपुरी सिनेमा में एंट्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हरियाणा से लेकर मुंबई तक अपने डांस का जलवा बिखेर चुकी डांसर सपना चौधरी जल्द ही भोजपुरी फिल्म में भी धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं। इससे पहले वे बिग बॉस 11 सीजन में नजर आ चुकीं हैं। बिग बॉस के घर से निकलते ही उन्हें बड़े-बड़े ऑफर मिलने लगे हैं। सपना चौधरी जल्द ही भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना-2' में नजर आएंगी। जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में रवि किशन की फिल्म 'बैरी कंगना -2' का एक गाना शूट किया गया। जिसमें सपना चौधरी ने जबरदस्त ठुमके लगाए हैं। इस गाने में सपना बेहद बोल्ड अवतार में दिखाई देंगी। इस गाने को संजय कोवावा ने कोरियोग्राफ किया है।
स्पेशल एपीयरेंस में नजर आएंगी सपना चौधरी
हरियाणा की शान सपना चौधरी कुछ समय पहले ही गाना 'हट जा ताऊ' से उन्होंने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया है और अब वो भोजपुरी सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। जानकारी के अनुसार वो भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना 2' में स्पेशल एपीयरेंस में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में काम करने को लेकर सपना कहा, ''हालांकि, मुझे फिल्म की कहानी पूरी मालूम नहीं, मगर जिस लेवल पर इसका निर्माण हो रहा है, उसके आधार पर मैं कह सकती हूं कि फिल्म काफी अच्छी होगी। मुझे भोजपुरी आती नहीं, मगर मेरे चाहने वालों में भोजपुरी लोग भी हैं। इसलिए मैंने इस फिल्म के ऑफर को ना नहीं कहा और इसका पार्ट बनी।''
'बैरी कंगना 2' एक हॉरर फिल्म
बता दें कि 'बैरी कंगना 2' एक हॉरर फिल्म है, जिसमें काजल राघवानी और रवि किशन लीड रोल में हैं। निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री ने बताया कि ये फिल्म आत्मा से संबंधित जरूर है, लेकिन आधुनिक समावेश और परिदृश्य पर आधारित है, रोमांस और मनोरंजन का अंदाज अलग है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कुणाल सिंह की 'बैरी कंगना' से भी बड़ी हिट होगी। भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों ‘बैरी कंगना 2’ ने हंगामा बरपा रखा है। फिल्म से जुड़े लोग अभी से ही मानने लगे हैं कि यह फिल्म कुणाल सिंह की ‘बैरी कंगना’ से भी बड़ी हिट हो सकती है।
भोजपुरी में नया प्रयोग है सपना की एंट्री
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को भोजपुरी में इंट्रोड्यूस कर निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री और निर्माता अशोक श्रीवास्तव और प्रस्तुतकर्ता विनोद पांडेय ने एक नया प्रयोग किया है। वहीं हीरो रवि किशन का मानना है कि लंबे अर्से बाद उन्होंने भोजपुरी में ऐसी फिल्म की है, जो उनके दिल के करीब है। रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के एक मात्र ऐसे अभिनेता है, जिन्हें भारत की क्षेत्रीय और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव है।
सपना बॉलीवुड फिल्म 'जर्नी ऑफ भांगओवर' के लिए भी एक आइटम नंबर भी कर चुकी हैं। इस फिल्म के लिए किया गया उनका गाना लव बाइट दर्शकों के बीच काफी फेमस हुआ था।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।