नए लुक में नजर आई सोनाली बेंद्रे, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

नए लुक में नजर आई सोनाली बेंद्रे, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई हिट फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का ट्रीटमेंट ले रही हैं। बता दें कि न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान सोनाली हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रही हैं। सोशल मीडिया पर फोटोज के साथ वे लगातार अपने स्वाथ्य के बारे में जानकारी देती रही हैं। बाल्ड हुई सोनाली ने हाल ही में अपनी नई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

तस्वीरों में उनका नया लुक देखने को मिला है। उन्होंने विग पहनी है और नए लुक में वे ब्वॉयकट में नजर आ रही हैं। जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कुछ मैसेज भी पोस्ट किए हैं। इनमें कुछ नए दोस्तों और जिंदगी में आए उतार चढ़ाव के बारे में बताया है। उन्होंने एक पोस्ट में अपने घर लौटने की इच्छा जाहिर की है। सोनाली ने लिखा है मेरा इलाज जारी है, मेरा पूरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि मैं बेहतर होकर घर लौटना चाहती हूं।

 

Created On :   23 Oct 2018 8:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story