शादी के बाद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की पत्नी संग पहली तस्वीर

शादी के बाद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की पत्नी संग पहली तस्वीर
हाईलाइट
  • कपिल शर्मा की 12 दिसंबर को होम टाउन अमृतसर में हुई ग्रैंड वेडिंग

डिजिटल डेस्क। कॉमेडियन कपिल शर्मा 12 दिसंबर को गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के बाद उन्होंने पत्नी गिन्नी के साथ अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कपिल ग्रीन गोल्डन शेरवानी में नजर आ रहे हैं, तो वहीं गिन्नी रेड गोल्डन लहंगे में काफी खूबसूरत दिखाई दे रहीं हैं। इसके अलावा कपिल ने पगड़ी पहनी है और उनके हाथ में तलवार भी है। इस तस्वीर को उनके फैन्स जमकर लाइक कर रहे हैं और न्यूली मैरिड कपल को नए जीवन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। 

12 दिसंबर को कपिल के होम टाउन अमृतसर में ग्रैंड वेडिंग का आयोजन किया गया था। जहां कपिल और गिन्नी के परिवार वाले और उनके दोस्त भी शामिल हुए। वहीं इंडस्ट्री से जुड़े कपिल के क्लोज फ्रेंड भी कपल को बधाई देने अमृतसर पहुंचे। इनमें कमीडियन कृष्णा और भारती भी शामिल थे। 

शादी के बाद कपिल अब 2 रिसेप्शन देंगे। पहला रिसेप्शन 14 दिसंबर को अमृतसर में होगा, जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे। वहीं दूसरा रिसेप्शन 24 दिसंबर को मुंबई में होगा जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल होंगे।

Created On :   13 Dec 2018 10:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story