आहना को मिला अमिताभ का हस्तलिखित पत्र, हुईं गदगद

Ahana gets Amitabhs handwritten letter, Gadag becomes
आहना को मिला अमिताभ का हस्तलिखित पत्र, हुईं गदगद
आहना को मिला अमिताभ का हस्तलिखित पत्र, हुईं गदगद
हाईलाइट
  • आहना को मिला अमिताभ का हस्तलिखित पत्र
  • हुईं गदगद

मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री आहना कुमरा को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से एक हस्तलिखित पत्र मिला। अभिनेत्री ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

22 नवंबर को लिखे गए पत्र में अमिताभ ने घर पर भेजे गए दिवाली गिफ्ट के लिए अभिनेत्री का आभार व्यक्त किया है। बच्चन ने अपने पत्र में यह भी बताया कि उन्होंने इस साल परिवार में शोक और कोरोनावायरस महामारी के चलते दिवाली नहीं मनाई।

इंस्टाग्राम पर पत्र की एक तस्वीर साझा करते हुए आहना ने लिखा, दिन बहुत खास हो जाता है, जब आपके सबसे खास सुपर ह्युमन द्वारा एक विशेष हस्तलिखित नोट मिलता है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   25 Nov 2020 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story