44 की ऐश्वर्या की इन अदाओं पर दिल हार बैठेंगे आप

44 की ऐश्वर्या की इन अदाओं पर दिल हार बैठेंगे आप

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों का दिल चुराने वाली ऐश्वर्या, आज भी जब किसी महफिल में पहुंचती है, तो लोगों का अपनी नजर को हठाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो जाता है। यही वजह है ऐश की अदाओं के देश ही नहीं विदेशों में भी लाखों-करोड़ों दीवाने है।

 

प्रियंका-सोनम के बाद ऐश्वर्या राय ने कराया नया फोटोशूट, कातिलाना अंदाज में आईं नजर

 

इसका अंदाज आप ऐश्वर्या के हाल ही करवाए गए एक फोटोशूट से भी लगा सकते है। जिसमें ऐश्वर्या अपने कातिलाना अंदाज से कहर ढ़ाती नजर आ रही हैं। 
इस फोटोशूट में ऐश्वर्या की अदाएं और खूबसूरती ऐसी है, कि कोई भी अपना दिल हारने को तैयार हो जाए ।

 

aishwarya rai bachchan

 

अलग अलग ड्रेसेस में पोज देती ऐश्वर्या को देख भला कौन कहेगा कि ऐश 44 की हो चुकी हैं । हर फोटो में उनका अलग ही अंदाज और खूबसूरती दिख रही हैं। यही वजह है कि ऐश्वर्या के ये फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब खूब पसंद किए जा रहे है। वैसे सही भी आखिर यूं ही थोड़ी ऐश्वर्या को विश्व सुंदरी का खिताब मिला है ।

Aishwarya rai bachchan photoshoot for brides today in paris


फिलहाल ऐश्वर्या फिल्म फन्ने खान को लेकर बिजी हैं। जिसमें उनके अलावा अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में है।
 

Created On :   2 Aug 2018 4:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story