अक्षय, बी प्रैक तेरी मिट्टी के जरिए डॉक्टरों को देंगे श्रद्धांजलि
मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और गायक बी प्रैक एक नए गाने के साथ उन डॉक्टरों को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं जो कोरोनावायरस महामारी के दौरान हमारी जान बचाने के लिए लगातार अथक परिश्रम कर रहे हैं।
फिल्म केसरी का मशहूर गीत तेरी मिट्टी को अक्षय कुमार ने कोरनावायरस से लड़ रहे डॉक्टर्स को समर्पित किया है। आज अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस नए वर्जन वाले गाने का टीजर शेयर किया है।
उन्होंने लिखा, किसी ने सही कहा है, मुश्किल के समय सिर्फ अपने साथ देते हैं और हमारे साथ इस मुश्किल में सबसे आगे हैं हमारे डाक्टर्स, जो सफेद कोट में सैनिकों से कम नही हैं। हमारी तरफ से खास उनके लिए-सीधे दिल से।
बी प्रैक ने इस नए गीत को गाया है।
गायक ने कहा, यह उन डॉक्टरों को श्रद्धांजलि है जो हमारे लिए लड़ रहे हैं और दुनिया को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
डॉक्टरों को श्रद्धांजलि देने वाला यह गीत शुक्रवार को अपराह्न् 12:30 बजे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपलोड होगा।
Created On :   23 April 2020 8:00 PM IST