सूर्यवंशी और बच्चन पांडे के लिए अक्षय ने घटाया वजन

Akshay lost weight for Suryavanshi and Bachchan Pandey
सूर्यवंशी और बच्चन पांडे के लिए अक्षय ने घटाया वजन
सूर्यवंशी और बच्चन पांडे के लिए अक्षय ने घटाया वजन
हाईलाइट
  • 51 वर्षीय इस अभिनेता ने सूर्यवंशी और बच्चन पांडे के लिए वर्कआउट का सहारा लेकर वजन घटाया और इस दौरान किसी भी खास डाइट को लेने की बात से उन्होंने इंकार कर दिया
  • अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली दो फिल्मों के लिए कुछ किलो वजट घटाए हैं
मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली दो फिल्मों के लिए कुछ किलो वजट घटाए हैं। 51 वर्षीय इस अभिनेता ने सूर्यवंशी और बच्चन पांडे के लिए वर्कआउट का सहारा लेकर वजन घटाया और इस दौरान किसी भी खास डाइट को लेने की बात से उन्होंने इंकार कर दिया।

मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म मिशन मंगल के प्रोमोशनल इवेंट में अक्षय ने कहा, मैंने अपनी फिल्मों सूर्यवंशी और बच्चन पांडे के लिए वजन कम किया है। मैंने करीब पांच से छह किलो कम किए हैं। मैंने स्वाभाविक रूप से वजन घटाया है।

इस दौरान किसी खास डाइट को फॉलो करने की बात पर अक्षय ने कहा, मैं डाइट नहीं करता, मैं बस कसरत करना बढ़ा देता हूं। मैं हर कुछ स्वाभाविक ढंग से करता हूं। अगर आपको लगता है कि मैं कम खाने लगा हूं तो आप गलत हैं।

जगन शक्ति द्वारा निर्देशित फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।

--आईएएनएस

Created On :   4 Aug 2019 5:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story