सिंगल नहीं हैं आलिया, शादी के सवाल पर पिता महेश भट्ट ने दिया बड़ा बयान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बड़े परदे पर किया गया रोमांस अक्सर एक्टर्स की निजी जिंदगी का हिस्सा बन जाता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के लवबर्ड कहे जाने वाले एक्टर्स रणबीर और आलिया के साथ हुआ। यह दोनों एक्टर्स जल्द ही "ब्रह्मास्त्र" फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे, लेकिन अब इनके रोमांस के किस्से रियल लाइफ का हिस्सा बन गए हैं। काफी समय से रणबीर और आलिया के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि अफेयर की खबरों पर इन दोनों ने कभी भी सीधा जवाब नहीं दिया। लेकिन अब ऐसा लगता है कि आलिया अपने रिश्ते को दुनिया के सामने एक्सेप्ट करने के लिए तैयार है तभी तो आलिया ने खुलकर कह दिया है कि वह सिंगल नहीं है। इतना ही नहीं आलिया ने अपनी शादी को लेकर भी हिंट दे दिया है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा- वे सिंगल नहीं हैं और 30 साल से पहले शादी कर लोगों को सरप्राइज दे सकती हैं।
हालांकि दोनों की शादी के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन इन सब बातों के बाद इतना तो तय हो गया है कि इन दोनों के बीच रिश्ता दोस्ती से कहीं आगे हैं। बता दें आलिया और रणबीर के अफेयर की खबरें उस वक्त से ज्यादा आने लगी, जब इन दोनों को सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन में एक साथ स्पॉट किया गया था। फिलहाल आलिया और रणबीर इन दिनों अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं। जिसमें इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय लीड रोल निभा रही हैं।
वहीं हाल ही में जब मीडिया ने आलिया और रणबीर की शादी को लेकर आलिया के पिता महेश भट्ट से सवाल किया गया , तो उनका कहना था कि आलिया अब बड़ी हो गई हैं और यह उनका निजी मामला है जिसे उन्हें खुद तय करना होगा। आलिया अपनी जिंदगी में जो कर रहीं हैं वे उसका सम्मान करते हैं। इससे पहले नीतू कपूर ने भी आलिया की तस्वीर पर कमेंट कर दोनों की बॉन्डिंग को शानदार बताया था।
Created On :   25 Aug 2018 4:24 PM IST