सिंगल नहीं हैं आलिया, शादी के सवाल पर पिता महेश भट्ट ने दिया बड़ा बयान 

सिंगल नहीं हैं आलिया, शादी के सवाल पर पिता महेश भट्ट ने दिया बड़ा बयान 

 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बड़े परदे पर किया गया रोमांस अक्सर एक्टर्स की निजी जिंदगी का हिस्सा बन जाता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के लवबर्ड कहे जाने वाले एक्टर्स रणबीर और आलिया के साथ हुआ। यह दोनों एक्टर्स जल्द ही "ब्रह्मास्त्र" फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे, लेकिन अब इनके रोमांस के किस्से रियल लाइफ का हिस्सा बन गए हैं। काफी समय से रणबीर और आलिया के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि अफेयर की खबरों पर इन दोनों ने कभी भी सीधा जवाब नहीं दिया। लेकिन अब ऐसा लगता है कि आलिया अपने रिश्ते को दुनिया के सामने एक्सेप्ट करने के लिए तैयार है तभी तो आलिया ने खुलकर कह दिया है कि वह सिंगल नहीं है। इतना ही नहीं आलिया ने अपनी शादी को लेकर भी हिंट दे दिया है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा- वे सिंगल नहीं हैं और 30 साल से पहले शादी कर लोगों को सरप्राइज दे सकती हैं। 


 

Created On :   25 Aug 2018 4:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story