वहीं हाल ही में जब मीडिया ने आलिया और रणबीर की शादी को लेकर आलिया के पिता महेश भट्ट से सवाल किया गया , तो उनका कहना था कि आलिया अब बड़ी हो गई हैं और यह उनका निजी मामला है जिसे उन्हें खुद तय करना होगा। आलिया अपनी जिंदगी में जो कर रहीं हैं वे उसका सम्मान करते हैं। इससे पहले नीतू कपूर ने भी आलिया की तस्वीर पर कमेंट कर दोनों की बॉन्डिंग को शानदार बताया था।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Alia Bhatt Confirms her dating rumours With Ranbir Kapoor
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगल नहीं हैं आलिया, शादी के सवाल पर पिता महेश भट्ट ने दिया बड़ा बयान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बड़े परदे पर किया गया रोमांस अक्सर एक्टर्स की निजी जिंदगी का हिस्सा बन जाता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के लवबर्ड कहे जाने वाले एक्टर्स रणबीर और आलिया के साथ हुआ। यह दोनों एक्टर्स जल्द ही 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे, लेकिन अब इनके रोमांस के किस्से रियल लाइफ का हिस्सा बन गए हैं। काफी समय से रणबीर और आलिया के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि अफेयर की खबरों पर इन दोनों ने कभी भी सीधा जवाब नहीं दिया। लेकिन अब ऐसा लगता है कि आलिया अपने रिश्ते को दुनिया के सामने एक्सेप्ट करने के लिए तैयार है तभी तो आलिया ने खुलकर कह दिया है कि वह सिंगल नहीं है। इतना ही नहीं आलिया ने अपनी शादी को लेकर भी हिंट दे दिया है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा- वे सिंगल नहीं हैं और 30 साल से पहले शादी कर लोगों को सरप्राइज दे सकती हैं।


हालांकि दोनों की शादी के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन इन सब बातों के बाद इतना तो तय हो गया है कि इन दोनों के बीच रिश्ता दोस्ती से कहीं आगे हैं। बता दें आलिया और रणबीर के अफेयर की खबरें उस वक्त से ज्यादा आने लगी, जब इन दोनों को सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन में एक साथ स्पॉट किया गया था। फिलहाल आलिया और रणबीर इन दिनों अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं। जिसमें इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय लीड रोल निभा रही हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 33 साल की हुई वीरे, शादी के बाद सोनम कपूर ने ऐसे सेलिब्रेट किया बर्थडे
दैनिक भास्कर हिंदी: सोनम की शादी से लिया सबक, दीपवीर के मेहमानों को दी गई ये सख्त हिदायत
दैनिक भास्कर हिंदी: क्या फिर साथ आएंगे आलिया भट्ट और वरुण धवन?
दैनिक भास्कर हिंदी: रणबीर का कबूलनामा हां..मुझे आलिया से प्यार है
दैनिक भास्कर हिंदी: वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची टीम, एक्ट्रेस ने मचाया जमकर धमाल