आलिया भट्ट ने घर आए नन्हें मेहमान की तस्वीर साझा की

Alia Bhatt shared a photo of the little guest who came home
आलिया भट्ट ने घर आए नन्हें मेहमान की तस्वीर साझा की
आलिया भट्ट ने घर आए नन्हें मेहमान की तस्वीर साझा की
हाईलाइट
  • आलिया भट्ट ने घर आए नन्हें मेहमान की तस्वीर साझा की

मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के घर एक नन्ही सी मेहमान आई है, जिसको सबके सामने पेश करने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी का सहारा लिया।

दरअसल मेहमान कोई और नहीं एक पालतू बिल्ली है, जिसका नाम जुनिपर है।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उनके साथ पेट जुनिपर और बहन शाहिन भट्ट नजर आ रही हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 2 लड़कियों की जोड़ी अब तिकड़ी बन गई है। मिलिए हमारी नई बेबी जुनिपर से। जुनिपर को सेल्फी लेना और बेहद क्यूट होना आता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आलिया भट्ट अगली बार अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सड़क 2 में नजर आएंगी।

Created On :   4 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story