अल्लू सिरीश ने की अभी की और 2018 की जिंदगी की तुलना

Allu Sirish has just compared the life of 2018
अल्लू सिरीश ने की अभी की और 2018 की जिंदगी की तुलना
अल्लू सिरीश ने की अभी की और 2018 की जिंदगी की तुलना

हैदराबाद, 20 मई (आईएएनएस)। दक्षिणी अभिनेता अल्लू सिरीश ने इंस्टाग्राम पर साल 2018 में किए गए कामों की जानकारी और लॉकडाउन के दौरान साल 2020 में किए जा रहे कामों के बीच तुलना की है।

दोनों अलग वक्त की तुलना करने के लिए सिरीश ने कोलाज साझा किया है।

साल 2018-19 में सिरीश फ्रांस के कान में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे, अजरबैजान के टूर पर थे, सिंगापुर में भोजन का आनंद ले रहे थे और लेबनान में घूम रहे थे।

वहीं वर्तमान दिनों के कोलाज में वह रसोईघर में खाना बनाते हुए, सोते हुए, होम थियेटर में बैठे हुए और लिविंग रूम में नजर आ रहे हैं।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, सच्ची कहानी।

वहीं काम की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार तेलुगू फिल्म एबीसीडी-अमेरिकन बोर्न कंफ्यूज्ड देसी में देखा गया था।

Created On :   20 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story