लॉकडाउन के दौरान बहुत क्रिएटिव होंगे अमेरिकन आइडल के एपिसोड्स : केटी पेरी

American Idol episodes will be very creative during lockdown: Katy Perry
लॉकडाउन के दौरान बहुत क्रिएटिव होंगे अमेरिकन आइडल के एपिसोड्स : केटी पेरी
लॉकडाउन के दौरान बहुत क्रिएटिव होंगे अमेरिकन आइडल के एपिसोड्स : केटी पेरी

लॉस एंजेलिस, 13 अप्रैल (आईएएनएस) गायिका कैटी पेरी ने अपने प्रशंसकों के साथ ऑनलाइन बातचीत करने के दौरान अपने संगीत आधारित शो अमेरिकन आइडल के भविष्य को लेकर चर्चा किया।

इटीऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, केटी ने रविवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से अपने प्रशंसकों से बातचीत की। उनका यह इंट्रैक्शन सेशन अमेरिकन आइडल के नए एपिसोड के पहले हुआ।

पेरी ने एक यूजर का सवाल पढ़ते हुए कहा, जैसा कि हम सब क्वारंटाइन में हैं, ऐसे में शो पर क्या हो रहा है? इसके जवाब में पेरी ने कहा, खैर मेरे ख्याल से वह बहुत क्रिएटिव होने वाला है।

पेरी ने आगे कहा, मुझे पता है कि हम वास्तव में क्रिएटिव होने जा रहे हैं और आपको बस उस क्रिएटिविटी पर ध्यान देना होगा,जिसे हम शायद अपने-अपने घरों से बनाने जा रहे हैं।

Created On :   13 April 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story