बॉलीवुड: फिल्म 'तौबा तेरा जलवा' के लिए गाजियाबादी लहजा सीख रही हैं अमीषा पटेल

Amisha Patel learning Ghaziabad accent for the film
बॉलीवुड: फिल्म 'तौबा तेरा जलवा' के लिए गाजियाबादी लहजा सीख रही हैं अमीषा पटेल
बॉलीवुड: फिल्म 'तौबा तेरा जलवा' के लिए गाजियाबादी लहजा सीख रही हैं अमीषा पटेल
हाईलाइट
  • फिल्म के लिए गाजियाबादी लहजा सीख रहीं अमीषा पटेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों अपनी अगली फिल्म तौबा तेरा जलवा में अपनी भूमिका के लिए गाजियाबादी लहजा सीख रही हैं। फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में अमीषा ने कहा, यह किरदार लैला एक बोल्ड, मॉडर्न, लविंग और ग्रे शेड्स अवतार में है, जिसमें मैंने तुरंत रुचि दिखाई। मैंने इस तरह की भूमिका कभी नहीं की है और मैं इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रही हूं।

वर्ष 2000 में ऋतिक रोशन के साथ कहो ना प्यार है फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करते हुए अमीषा ने सुपरहिट फिल्म गदर : एक प्रेम कथा में भी अभिनय किया है। इसके अलावा वह हमराज, मंगल पांडे : द राइजिंग और रेस-2 जैसी फिल्मों में भी अदाकारी कर चुकी हैं। अपनी आने वाली फिल्म में वह जतिन खुराना के साथ नजर आएंगी, जो गाजियाबाद के एक युवा टाइकून की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन आकाशादित्य लामा ने किया है। इससे पहले उनकी फिल्म नानी तेरी मोरनी को 2018 में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा के इंडियन पैनोरमा सेक्शन में चुना गया था।

 

Created On :   18 Jan 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story