शूट शुरू होने पर हेल्पर्स के लिए चिंतित हुए अमित साध
- शूट शुरू होने पर हेल्पर्स के लिए चिंतित हुए अमित साध
मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस) अभिनेता अमित साध ने गुरुवार को शूटिंग सेट पर काम करने वाले हेल्पर्स की ओर से एक अपील की। गौरतलब है कि कोविड महामारी के बीच उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है।
अभिनेता ने ट्वीट किया, मुझे पता है कि हमने काम करना शुरू कर दिया है और घर से .. लेकिन दोस्तों .. बड़े लोग .. कृपया हेयर, मेकअप आर्टिस्ट, स्पॉट बॉय का भुगतान करें .. (हेल्पर्स) उन्हें पुन: शुरूआत करने और जिंदगी को पटरी पर लाने की आवश्यकता है .. !! मैं उनके लिए और उनकी मजदूरी के लिए लड़ता रहूंगा।
अमित ने अपने फॉलोवर्स से भी अनुरोध किया कि वे इस बारे में अपने विचार साझा करें कि वे किस तरह से हेल्पर्स की मदद कर सकते हैं।
एक यूजर ने लिखा, हम इसे एक ट्रस्ट की स्थापना कर या एक ऑर्गनाइजेशन का निर्माण कर सकते हैं। आपके विचार क्या हैं? आप इसे लेकर क्या योजना बना रहे हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित ने ट्वीट किया, मुझे नहीं पता, मैं कोई जरिया तलाशना चाहता हूं या किसी को मदद के लिए चाहता हूं।
Created On :   23 July 2020 5:30 PM IST